प्रशिक्षण संस्थान एमजे इंस्टीटूट ऑफ ह्यूमन डायनामिक्स ने प्रशिक्षण दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य यूनियनों को कार्मिक हित के मुद्दों पर एकमत करना, उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को समझना, प्रबंधन को मूल विषयों से अवगत कराना था।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के औद्योगिक सम्बन्ध विभाग यानी आइआर द्वारा राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त प्रशिक्षण संस्थान एमजे इंस्टीटूट ऑफ ह्यूमन डायनामिक्स के माध्यम से दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम BMDC में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भिलाई और विभिन्न माइंस में सक्रिय यूनियन के दो दो सदस्यों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का उद्घाटन ईडी पीएंडए एस मुखोपाध्याय ने किया। उद्घाटन अवसर पर प्रशिक्षक द्वय डॉ. महावीर जैन व विभा के साथ मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संदीप माथुर, शीजा पी मैथ्यू, जेएन ठाकुर, एच शेखर, आर रंजनी और संजीव श्रीवास्तव उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारियों को चाहिए Electric कार, स्कूटर और बाइक के लिए एडवांस
एस मुखोपाध्याय ने इस कार्यक्रम को अनूठा बताते हुए यह कहा कि अलग-अलग विचारधारा वाली यूनियनें एक साथ 2 दिन मंथन में शामिल हैं। यही बताता है कि भिलाई की कार्यशैली अद्वितीय है। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य यूनियनों को कार्मिक हित के मुद्दों पर एकमत करना, उनकी समस्याओं और अपेक्षाओं को समझना, कार्मिकों और यूनियन को अपनी मांगों को अनुशासन के दायरे में रहकर उठाना और प्रबंधन को मूल विषयों से अवगत कराना था।
विभिन्न यूनियनों ने अन्य यूनियनों के सदस्य साथियों के साथ फंक्शनल ग्रुप बनाकर मुद्दों का चयन किया और प्रस्तुतीकरण दिए। प्रशिक्षकों ने भिलाई इस्पात संयंत्र की कार्यप्रणाली और यूनियनों की परिपक्वता से बेहद प्रभावित नजर आए। यह अपनी तरह का अनूठा कार्यक्रम था, जिसमे अलग अलग ट्रेड यूनियान अलग राजनैतिक विचारधारा से सम्बद्ध होने के बावजूद संयंत्र हित में एक मत नजर आए।