-
बीएसपी के प्लेट पर प्लांट के अंदर ही कलाकृतियां उकेरी गई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के मेन गेट के बाहर की तस्वीर बदली-बदली जल्द दिखेगी। चमचमाते बस्तर आर्ट आपको छत्तीसगढ़ी कला की झलक दिखाएगी। सौंदर्यीकरण का दायरा अब बीएसपी मेन गेट और इस्पात भवन के बाहर तक पहुंच चुका है।
भिलाई इस्पात संयंत्र के मेन गेट से लेकर भारत-रूस मैत्री स्मारक तक सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। इसकी मानीटरिंग खुद जीएम सिविल विष्णु पाठक, एजीएम सरोज झा, कमरूद्दीन कर रहे हैं। बस्तर आर्ट की कलाकृति को सेट कराने के लिए मौके पर नजर आए।
नगर सेवाएं विभाग के मुताबिक बीएसपी के आंतरिक संसाधनों से कला कृति को तैयार कराया गया है। बीएसपी के प्लेट पर प्लांट के अंदर ही एसएस शॉप में कलाकृतियां उकेरी गई है। जुगाड़ से ही सारा काम कराया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर, पढ़ें नाम
भारत-रूस मैत्री स्मारक के सामने पीएम ट्रॉफी की झलक पेश की गई है। मेन गेट तक इस्पात भवन व एचआरडी के सामने से गुजरने वालों को कलाकृति अपनी ओर आकर्षित करेगी।
दोनों सड़क के डिवाइडर को ग्रेनाइड पत्थर से तैयार कराया गया है। इसके नीचे ब्रिक्स पेंडिंग की जाएगी ताकि इसकी शोभा और बढ़ सके। वहीं, इस्पात भवन के बाहर फाउंटेन तैयार कराया जा रहा है।
फूलदार पौधे रोपने और रंग-रोगन से इस मार्ग की तस्वीर बदल जाएगी। कार्य पूरा होते ही डायरेक्टर इंचार्ज या ईडी के हाथों इसका उद्घाटन कराया जा सकता है।