BSP News: स्वच्छता का मंत्र, सफाई मित्रों का सम्मान, भिलाई टाउनशिप में ईडी संग अफसरों-कर्मियों ने उठाया झाड़ू

  • “स्वच्छता ही सेवा-2024” पखवाड़ा का समापन एवं सफाई मित्रों का सम्मान समारोह।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) के विभिन्न विभागों में भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत, 14 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक “स्वच्छता ही सेवा-2024” स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया।

BSP News: Message of cleanliness, respect for sanitation workers, officers and personnel along with ED picked up brooms

ये खबर भी पढ़ें: Good News : HSCL Bhilai में पखवाड़े भर तक मनाया हिन्दी पर्व, कर्मियों और अफसरों ने दिखाई प्रतिभा, इन्होंने मारी बाजी

जिसका समापन 2 अक्टूबर, 2024 को प्रतीकात्मक सफाई कर, सफाई मित्रों के सम्मान समारोह के साथ सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार के मुख्य आतिथ्य और कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।

 ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस तय करने NJCS नेता दिल्ली पहुंचे, बोकारो का दबदबा, जानिए कौन-कहां से…

BSP News: Message of cleanliness, respect for sanitation workers, officers and personnel along with ED picked up brooms

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस: 26081 रुपए नियमित कर्मचारियों, ट्रेनी के लिए 20865 रुपए बोनस का प्रस्ताव, यूनियन तैयार नहीं

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ, ऑफिसर्स एसोशियेशन (Officers Association) के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर, महासचिव (ओए) परविंदर सिंह, मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) उत्पल दत्ता मंचासीन थे।

ये खबर भी पढ़ें: J&K Assembly Election live : उधमपुर और कठुआ में जबरदस्त वोटिंग, 52% मतदान

इसके अतिरिक्त इस कार्यक्रम में महाप्रबंधक (टीएसडी) केके यादव, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) आरके गुप्ता, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) एके बंजारा, कनिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) मुकुंददास मानिकपुरी , कनिष्ठ प्रबंधक(टीएसडी) देवानंद चौहान, केके साहू, सहायक महा प्रबंधक(HR), व्हीके भोंडेकर, वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी), पीएस सिदार, वरिष्ठ प्रबंधक(टीएसडी) मनोज सिंह, कनिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी), टीएस बरार, वरिष्ठ प्रबंधक(आई ई डी) आदि मौजूद रहे। महात्मा गांधी की 155 वीं जयंती को संयुक्त रूप से मनाने हेतु, “स्वच्छता ही सेवा-2024” अभियान के समापन समारोह पर सर्वप्रथम, बीएसपी के उच्च प्रबंधन के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारीगण द्वारा नेहरू आर्ट गैलरी, सिविक सेंटर क्षेत्र में एकत्रित होकर प्रतीकात्मक सफाई की गई।

ये खबर भी पढ़ें: Big News : ‘सदस्यता अभियान’ में बनाए गए मेंबर्स के कम-ज्यादा आंकड़ें के आधार पर चुनाव में मिलेगी टिकट

इसके बाद कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार ने इस्पात बिरादरी के सदस्यों, उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों, संयंत्र कर्मियों, सफाई कर्मियों को स्वच्छता के प्रति प्रतिबद्धता की शपथ भी दिलाई। साथ ही इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Breaking : Bhilai में पारिवारिक विवाद, तलवार, कटर से जानलेवा हमला, पांच घायल, एक की हालत गंभीर

ऑफिसर्स एसोशियेशन (Officers Association) के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमैन एनके बंछोर ने कहा कि कचरे का निपटान सही तरीके से नहीं करने पर बीमारियाँ फैलेंगी, जो हमारे साथ साथ जानवरों को भी प्रभावित करेगा। अतः स्वच्छता से स्वास्थ्य बना रहेगा और स्वास्थ्य शरीर के साथ ही हम राष्ट्र को उन्नत बना सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : अभिनेता गोविंदा को लगी गोली, काफी ब्लीडिंग के बाद गंभीर हालत में ICU में एडमिट, बॉलीवुड में हड़कंप

मुख्य महाप्रबन्धक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता ने अपने स्वागत भाषण में कहा की बीएसपी पूरी तन्मयता से स्वच्छता ही सेवा अभियान के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दिशा में अग्रसर है।

ये खबर भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठजन दिवस 2024: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में बीएसपी की नई सौगात, बुजुर्गों को ये सुविधा

महाप्रबंधक (टीएसडी) केके यादव ने विभागीय गतिविधियों पर प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा सफाई मित्रों, स्वच्छता सेवक, सफाई कर्मचारियों एवं स्वच्छता दीदियों का सम्मान किया गया। साथ ही निकाय क्षेत्र के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत किये गये कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया।संचालन सुप्रियो सेन ने किया और वरिष्ठ प्रबंधक (टीएसडी) आरके गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस मीटिंग से आ रही बड़ी खबर, पढ़िए पहले चरण में क्या हुआ…