BSP NEWS: कोक ओवन के अधिकारी-कर्मचारी शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित

  • पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।  

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL Bhilai Steel Plant) में शिरोमणी पुरस्कार योजना के अंतर्गत उत्कृष्ट तथा अनुकरणीय कार्य निष्पादन के लिए कर्म शिरोमणि पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इसी के तहत संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में 5 फरवरी 2024 को पाली व कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : रामभद्राचार्य महाराज को देखिए और कथा सुनिए 14 से 23 तक, बीएसपी वर्कर्स यूनियन जुटा तैयारियों में

इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग) तरुण कनरार उपस्थित थे। कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक द्वारा बेहतर कार्यशैली के लिए षिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Maitri Bagh Flower Show Live: फूलों की बगिया में दिल बाग-बाग, देखिए फोटो

समारोह में अक्टूबर से दिसंबर 2023 के लिए सहायक प्रबंधक (सीएचपी) अक्षय खेमराज देवारकर को पाली शिरोमणी पुरस्कार से सम्मानित किया तथा दिसंबर 2023 के लिए मास्टर ऑपरेटर (बैटरी ऑपरेशन) सुरेश कुमार बनवासी एवं ओसीटी (सीआरजी रिफ्रैक्टरी) राम पलट को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया। पुरस्कार विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र तथा उनके जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant के ED Works से यमराज ने की मुलाकात, सेफ्टी पर हुई बात

तरूण कनरार ने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को सुरक्षा को प्राथमिकता देकर इसी तरह लगन से कार्य करते रहने तथा अपने अधीनस्थ कार्मिकों को भी कार्य में निपुण करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें : सीजी न्यूज: महतारी वंदन योजना में मिलेगा 1000 रुपए, आवेदन 5 फरवरी से, अंतिम तारीख 20 फरवरी, पढ़िए डिटेल

इस समारोह में कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग के अनुभाग प्रमुख व महाप्रबंधक समीर राय चौधरी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीवीवीएस मूर्ति, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बी पासवान, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) झगर सिंह, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) अतुल गोस्वामी, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एआर साहू, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) बीसी मंडल, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) एसके पंचभाई, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) पीएम राजेन्द्र कुमार, महाप्रबंधक (सीओसीसीडी) टी उमाशंकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

 ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSP कर्मचारियों-अधिकारियों के बच्चों पर धनवर्षा, 25 हजार तक आ रहा खाते में, मम्मी-पापा भी पहुंचे

कार्यक्रम का संचालन कार्मिक अधिकारी एम तन्मई द्वारा द्वारा किया गया। अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी प्रवीण शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।