अतिक्रमण के खिलाफ BSP, OA, सभी यूनियन नेता उतरे सड़क पर, थाने में हंगामा

BSP, OA, all union leaders came out on the road against encroachment, agreement after ruckus in the police station

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के सेक्टर-9 हॉस्पिटल परिसर में अतिक्रमण को लेकर विवाद अब और गहरा गया है। विद्युत सब-स्टेशन के लिए चयनित जमीन पर डोम शेड बनाने के खिलाफ बीएसपी ने कार्रवाई की थी, जिसको नजर अंदाज करते हुए कुछ संगठनों के लोगों ने बीएसपी के बोर्ड को तोड़ दिया था और जबरन निर्माण कार्य को जारी रखे हुए हैं।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

यह मामला इतना तूल पकड़ चुका है कि बीएसपी का अमला, आफिसर्स एसोसिएशन और ट्रेड यूनियन के नेता सड़क पर उतर गए। धक्का-मुक्की, गाली-गलौज के बाद मामला थाने तक पहुंच गया। जहां, जबरन निर्माण करने वाले बैकफुट पर आ गए। गहमा-गहमी के बीच उन्होंने ये कहा कि ठीक है, बीएसपी जिस स्थान को चिन्हित करेगी,वे अब वहीं निर्माण करेंगे। इसके बाद दोनों पक्ष थाने से निकल गए।

AD DESCRIPTION

इससे पहले निर्माण कार्य के खिलाफ बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन, सभी ट्रेड यूनियन के नेता दोबारा बोर्ड लगाने के लिए इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के दल के साथ मौके पर पहुंचे। हर यूनियन से 10 से 15 कर्मचारी डटे रहे। इसी बीच डोम शेड के समर्थक मौके पर पहुंचे और बीएसपी की टीम को घेर लिया।

AD DESCRIPTION

मामला गालीगलौज तक पहुंच गया। पुलिस को बुलाना पड़ा। किसी तरह स्थिति को संभालने के लिए पुलिस ने वहां से लोगों को हटाया। दोनों पक्ष एफआइआर कराने के लि कोतवाली थाना में डटे रहे।

AD DESCRIPTION

शनिवार सुबह 8 बजे बीएसपी के यूनियन नेता, आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी, इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट के कर्मचारी जय श्रीराम और जय बजरंग बली का नारा लगाते हुए तोड़े गए बोर्ड को दोबारा लगाया। इस दौरान लोगों ने कहा कि एक जगह आवंटित की जा चुकी है। जहां सब स्टेशन लगाना है, वहीं पर घेराबंदी ठीक नहीं है।

कोई आस्था और धर्म के खिलाफ नहीं है। हम लोग भी हिंदू हैं। अस्पताल के लिए छोड़ी गई जमीन पर इस तरह का निर्माण नहीं होने देंगे। साथ ही यह ये संकल्प दोहराया कि भले हमारा प्रत्याशी न जीते, लेकिन सामने वाले को हरा सकते हैं। यह बात बातें चल रही थी, तभी कुछ लोग पहुंचे और धक्का-मुक्की तक हुई। महिलाएं भी पहुंची। गाजीगलौज तक हुई।

बीएसपी आफिसर्स एसोसिशन के अध्यक्ष एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह, इंटक के महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, पीवी राव, इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल, कार्यकारीर अध्यक्ष शेख महमूद, सीटू अध्यक्ष विजय कुमार जांगड़े, महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी, सहायक महासचिव टी. जोगा राव, उपाध्यक्ष डीवीएस रेड्‌डी, एटक महासचिव विनोद कुमार सोनी आदि यूनियन के नेता मौजूद रहे।

रोक सको तो रोक लो के बैनर पर मामला भड़का

हिंदू युवा मंच की ओर से निर्माण स्थल पर एक बैनर लगाया गया है, जिस पर लिखा है कि रोक सको तो रोक लो…। यह देखते ही बीएसपी कर्मचारी भड़क गए। वहीं, इसके समर्थन में संगठन के लोग भी सामने आ गए। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंची। बीएसपी के लोग बोर्ड लगाने में कामयाब रहे। तारबंदी के लिए पोल मौके पर पहुंच गया है। इधर-कोतवाली में टीआई राजेश साहू की सांस अटकी हुई है। दोनों पक्ष का दबाव है।

हिंदू युवा मंच बोला-BSP का हिंदू विरोधी चेहरा बार बार सामने आ रहा

हिंदू युवा मंच के संयोजक कृष्णा चौहान का कहना है कि BSP के अधिकारी पहले भिलाई सेक्टर-8 को मंदिर तोड़ते हैं। कुछ अधिकारियों की नीयत और हौसले बुलंद भी इसीलिए हैं कि प्रशासन कोई कार्यवाही नहीं करता। आलम यह है कि अब सेक्टर-9 हनुमान मंदिर में प्रसाद के लिए श्रद्धालुओं के लिए बन रहे डोम शेड का विरोध बीएसपी प्रशासन कर रहा है। सेक्टर-8 मंदिर में पुनः निर्माण करवाया गया था, परंतु अब और नहीं। प्रशासन बीएसपी पर एक्शन ले वरना उग्र आंदोलन शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *