BSP OA Election 2025: जनरल सेक्रेटरी पर सुधीर रामटेके ने उड़ाई नींद, दिलाएंगे लैपटॉप भत्ता 50,000 और पेट्रोल भत्ता 50 लीटर हर माह

BSP OA Election 2025 Read the Election Agenda of General Secretary Candidate Sudhir Ramteke
  • 2015 में एसएमएस 2 से जोनल प्रतिनिधि चुने गए थे।
  • सुधीर रामटेके के समर्थन में प्लांट से टाउनशिप और अस्पताल तक युद्धस्तर पर प्रचार अभियान। 
  • हॉट शॉप के अधिकारियों में सुधीर को लेकर खासा माहौल दिख रहा। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है। वैसे-वैसे प्रचार अभियान परवान चढ़ रहा। महासचिव पद के उम्मीदवार सुधीर बी. रामटेके ने प्रत्याशियों की नींद उड़ा दी है। मुकाबले को कड़ा बना चुके हैं।

पांच प्रत्याशियों में मजबूत पकड़ रखने वाले सुधीर का चुनावी एजेंडा भी सामने आ गया है। सूचनाजी.कॉम से उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि अधिकारियों को स्थानीय स्तर पर कई सुविधाएं चाहिए, जिसका अभाव है। प्लांट के अंदर अधिकारियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। प्लांट के अधिकारियों की मुसीबत भी कम नहीं है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के मकान को किराए पर देने वाले कर्मचारी का चंद्रपुर ट्रांसफर, अब BGH में भर्ती

Vansh Bahadur Vansh Bahadur

जानिए सुधीर रामटेके ने क्या आश्वासन दिया

1. शिफ्ट रूम में इंचार्ज और फ्रंट लाइन मैनेजरों को कुर्सियाँ बिठाने की व्यवस्था हो सकती है।

2. नाइट शिफ्ट में प्रोडक्शन शॉप में कैंटीन की सुविधा हो सकती है।

3. वर्क एरिया में ICH जैसी 3 कैंटीन बनवाई जाएगी।

4. लैपटॉप भत्ता 50,000 रुपए कराया जाएगा।

5. एंट्री लेवल पर मोबाइल प्रतिपूर्ति 25,000 रुपए कराया जाएगा।

6. पेट्रोल भत्ता 50 लीटर प्रति माह कराया जाएगा।

7. क्वार्टर मेंटेनेंस 5,000 रुपये प्रति वर्ष कराएंगे।

8. सेक्टर एरिया के क्वार्टर बैकयार्ड की नियमित सफाई।

9. वर्क एरिया से मेडिकल रेफरल कमेटी में 1 ओए प्रतिनिधि।

10. कम प्रीमियम पर मेडिकल इंश्योरेंस में अतिरिक्त टर्म इंश्योरेंस।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant हादसे में मजदूर की मौत पर सस्पेंड दोनों GM बहाल, काम पर लौटे

आप भी जानिए महासचिव उम्मीदवार सुधीर बी. रामटेके के बारे में, रह चुके हैं जेडआर

भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-3 के डीजीएम सुधीर बी. रामटेके महासचिव पद पर चुनावी मैदान में हैं। बीई, एम.टेक, एमबीए की डिग्री लेने वाले रामटेके 2007 बैच में एमटीटी के रूप में बीएसपी में शामिल हुए। पहले एसएमएस 1 में कार्यरत रहे। फिर 2008 में एसएमएस 2 में स्थानांतरित हुए। 2019 में एलडी कनवर्टर के कार्य अनुभव के आधार पर एसएमएस 3 में स्थानांतरित हुए। 2015 में एसएमएस 2 से जोनल प्रतिनिधि चुने गए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने मांगा PRP, बोनस फॉर्मूला रद्द कराने उतरे सड़क पर, Watch Video