BSP OA: भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी संघ की आमसभा 16 को, ये है खास

BSP OA General Meeting of Bhilai Steel Plant Officers Association on 16 September
  • ओए-बीएसपी की वार्षिक आमसभा 16 सितम्बर 2025 को प्रगति भवन में होगी आयोजित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए बीएसपी की कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से आमसभा को लेकर फैसला हो गया है। ओए-बीएसपी की वार्षिक आमसभा 16 सितंबर को सम्पन्न कराए जाने का निर्णय लिया गया है।

वार्षिक आमसभा सायं 6.00 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर भिलाई में आयोजित की जाएगी। इस वार्षिक आमसभा में ओए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार बंछोर द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन किया जाएगा। साथ ही ओए बीएसपी महासचिव परविन्दर सिंह द्वारा वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाएगा।

Vansh Bahadur

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर में भीषण हादसा, लोडर ने जूनियर इंजीनियर को कुचला, दर्दनाक मौत

कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्रा द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 का आय-व्यय लेखा प्रस्तुत किया जाएगा एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अंकेक्षक की नियुक्ति की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: बोकारो स्टील प्लांट के 18 डिपार्टमेंट मर्ज, पढ़ें डिटेल