- सेवानिवृत्त अधिकारियों के सम्मान समारोह के साथ में थ्री-एम (मेटल्लॉजिकल म्यूजिक मेकर्स) द्वारा देशभक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन-ओए (BSP Officers Association) द्वारा जनवरी माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान समारोह 26 जनवरी को है। बी.एस.पी. आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा जनवरी माह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का प्रगति भवन, सिविक सेंटर, भिलाई में सम्मान समारोह सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए ओए-बीएसपी महासचिव परविंदर सिंह ने बताया कि आफिसर्स एसोसिएशन ने सम्मान की परम्परा को कायम रखते हुए जनवरी माह में 06 सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।
परविंदर सिंह ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में आफिसर्स एसोसिएशन ने भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृत्त हुए 153 अधिकारियों का सम्मान किया है। उन्होंने आगे बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर आफिसर्स एसोसिएशन द्वारा प्रातः 10 बजे स्वामी विवेकानंद सेवा केन्द्र, (इनक्वायरी आफिस) सेक्टर-10 भिलाई में एवं 10.30 बजे प्रगति भवन, सिविक सेंटर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात सेवानिवृत्त अधिकारियों के सम्मान समारोह के साथ में थ्री-एम (मेटल्लॉजिकल म्यूजिक मेकर्स) द्वारा देशभक्ति संगीत का भी आयोजन किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें : Breaking News: भिलाई स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, देखिए फोटो
सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों में सुष्मिता डे-सीजीएम (मार्केटिंग), बलवीर सिंह-जीएम (एम एंड एचएस), राजकुमार सक्सेना, डीजीएम (पीपीसी), प्राणनाथ सिंह कुशवाहा, एजीएम (एसएमएस-2), उषा साजी, सीनियर मैनेजर (पर्सनल), रिजहान साई पैंकरा, असिस्टेंट मैनेजर (दल्ली) शामिल हैं। ओए-बीएसपी द्वारा इन वरिष्ठ सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों का सम्मान किया जाएगा।