बीएसपी आरसीएल के कर्मचारियों को मिला शिरोमणि पुरस्कार, बधाई

BSP RCL employees received Shiromani Award, congratulations
  • माह अक्टूबर 2024, नवम्बर 2024, दिसम्बर 2024, जनवरी 2025, फरवरी 2025 एवं मार्च 2025 के लिए कार्मिक सम्मानित।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के आरसीएल विभाग में कार्यरत कर्मचारियों हेतु एम एंड यू-मानव संसाधन द्वारा कर्म शिरोमणि पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक (आरसीएल) राहुल श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य में एम एंड यू सभागार में किया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य प्रदर्शन करने वाले 6 कर्मचारियों को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: मुक्केबाजी में भिलाई स्टील प्लांट की टीम 8 पदक के साथ बनी विजेता

समारोह में माह अक्टूबर 2024, नवम्बर 2024, दिसम्बर 2024, जनवरी 2025, फरवरी 2025 एवं मार्च 2025 के लिए क्रमशः निर्मला बाई, मो. हनीफ, प्रीती रावत, संतोष कुमार पटनायक, राजरत्नम देवांगन एवं राकेश कुमार पुष्पकर को को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: देवघर श्रावणी मेला के लिए बोकारो स्टील प्लांट ने रवाना किया मेडिकल मोबाइल यूनिट

उपस्थित अतिथियों ने पुरस्कार विजेताओं को प्रवीणता प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, कार्मिक के जीवनसाथी हेतु प्रशंसा पत्र और मिठाई का कुपन प्रदान कर सम्मानित किया एवं पुरस्कार विजेताओं के कार्यस्थल में योगदान एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों को सराहा।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जेदार की गुंडई पर ट्रेड यूनियन, आफिसर्स एसोसिएशन भड़का, बड़ी प्लानिंग

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राहुल श्रीवास्तव ने उत्तम कार्य प्रदर्शन हेतु सभी पुरस्कृत कर्मियों को बधाई दी और आगे भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते हुए अपने सहकर्मियों को भी प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित किया।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा “भिलाई इस्पात संयंत्र को ऊँचाइयों तक पहुंचाने में हमारे कार्मिकों का अमूल्य योगदान है। यदि वे अपने कार्यस्थल पर खुशहाल व सुरक्षित माहौल में पूर्ण लगन एवं समर्पण के साथ कार्य करें, तो इसका सीधा सकारात्मक प्रभाव संयंत्र की उत्पादकता और गुणवत्ता पर पड़ता है।” उन्होंने अनुभाग प्रमुखों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने अधीनस्थ कार्मिकों के उत्कृष्ट कार्यों की सराहना कर उन्हें प्रोत्साहित करें।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के बार एवं रॉड मिल की आरोहणटीम को सेफ्टी सर्कल कन्वेंशन में गोल्ड अवार्ड

उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने भी पुरस्कार विजेताओं को बधाईयां दी और उन्हें आगे भी इसी प्रकार लगन से कार्य करते हुए सहकर्मियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनने हेतु प्रोत्साहित किया। समारोह में मानव संसाधन–एम. एंड यू. कार्यालय के स्टाफ सदस्य भी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में नए डायरेक्टर इंचार्ज सीआर महापात्र का मीटर चालू, पढ़ें RSP, BSL से BSP तक का सफर

कार्यक्रम का संचालन कनिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन-एम एंड यू) बी गोपाल राव द्वारा किया गया। शिरोमणि पुरस्कार का मुख्य उद्देश्य अपने कार्यस्थल में सुरक्षा मानदंडों के साथ संसाधनों के बेहतर उपयोग द्वारा संगठन के उद्देश्यों को पूरा करने के लिए उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले कर्मठ एवं सृजनशील कर्मचारियों को सम्मानित करना है।

ये खबर भी पढ़ें: भारत वन परियोजना स्थल पर भिलाई महिला समाज ने रोपे पौधे, बीएसपी ओए भी आया सामने