सेक्टर 9 हॉस्पिटल के निजीकरण के खिलाफ BSP SC-ST Association भी, राष्ट्रपति तक को लिख रहा पत्र

BSP SC-ST Association also Against the Privatization of Sector 9 Hospital (1)
  • सेल फेडरेशन कार्यालय सेक्टर-4, रोड नंबर 8 स्थित भवन को मान्यता प्राप्त फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद को सौंपने की मांग।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र में एससी/एसटी एम्पलाइज एसोसिएशन और प्रबंधन के बीच त्रैमासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेल एससी/एसटी फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद ने की, जबकि संयंत्र प्रबंधन की ओर से रोहित हरित, सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन, आयरन जोन) उपस्थित रहे।

बैठक में एसोसिएशन ने कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दे उठाए। प्रमुख विषयों में सेक्टर-9 अस्पताल के निजीकरण को लेकर कराए गए सर्वे पर अधिकारियों-कर्मचारियों की चिंता, डॉ. भीमराव अंबेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय निर्माण, फेडरेशन भवन का हस्तांतरण, डॉ. अंबेडकर प्रेरणा स्थल की सुरक्षा, तथा भव्य जैतखाम निर्माण कार्य की प्रगति शामिल रहे।

ये खबर भी पढ़ें: निजीकरण की तैयारियों के विरोध में इंटक पहुंचा सेक्टर 9 हॉस्पिटल, पढ़ें डॉ. विनीता द्विवेदी क्या बोलीं…

अस्पताल को निजी हाथों में देने का विरोध

एसोसिएशन ने सेक्टर-9 अस्पताल के निजी एजेंसी से कराए जा रहे सर्वे पर चिंता जताई। बैठक में कहा गया कि कर्मचारियों व अधिकारियों में इसको लेकर असंतोष है। एसोसिएशन ने सुझाव दिया कि अस्पताल को निजी हाथों में देने के बजाय उसे आधुनिक सुविधाओं से अपग्रेड किया जाए, साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ, फार्मासिस्ट और अन्य आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती की जाए। इस संदर्भ में एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को पत्र भेजने का निर्णय लिया।

अंबेडकर संग्रहालय निर्माण और फेडरेशन भवन

भिलाई टाउनशिप के सेक्टर-5 में डॉ. अंबेडकर पुस्तकालय एवं संग्रहालय का निर्माण कार्य 26 नवंबर 2025 को भूमि पूजन के साथ प्रारंभ किया जाएगा। इसके लिए कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) के निर्देशन में स्थान चयनित किया गया है।

साथ ही, सेल फेडरेशन कार्यालय सेक्टर-4, रोड नंबर 8 स्थित भवन को मान्यता प्राप्त फेडरेशन के उपाध्यक्ष कोमल प्रसाद को शीघ्र सौंपने की मांग की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL और नगरनार स्टील प्लांट ने अक्टूबर में किया 9114 करोड़ कैश कलेक्शन, BSP अव्वल, RSP दूसरे, BSL तीसरे नंबर पर

एससी-एसटी एसोसिएशन की ये मांगें

एसोसिएशन ने डॉ. अंबेडकर प्रेरणा स्थल, सेक्टर-6 में स्थापित प्रतिमा की सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाने, एसोसिएशन कार्यालय के संचालन हेतु कंप्यूटर और प्रिंटर उपलब्ध कराने, तथा सदस्यता राशि वेतन से कटौती की व्यवस्था लागू करने की मांग की। भव्य जैतखाम निर्माण को लेकर भी प्रबंधन से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ करने का आग्रह किया गया।

एसोसिएशन कार्यालय और अंबेडकर भवन पर ये जवाब आया

लाईजन ऑफिसर रोहित हरित ने कहा कि अस्पताल के निजीकरण को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि प्रबंधन कर्मचारियों के हितों का पूरा ध्यान रखेगा। साथ ही बताया कि 26 नवंबर को डॉ. अंबेडकर संग्रहालय का शिलान्यास भव्य समारोह में किया जाएगा, जिसमें उच्च प्रबंधन, एसोसिएशन पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL पैसा देकर सलाह मांग रहा, अपने अस्पतालों को निजीकरण के रास्ते में कैसे धकेलें…

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि एसोसिएशन कार्यालय और अंबेडकर भवन आगामी सप्ताह में सौंप दिया जाएगा, तथा अन्य सभी मुद्दों पर सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारी चेतन लाल राणा (कार्यकारी अध्यक्ष), कुमार भारद्वाज, वेद प्रकाश सूर्यवंशी, शशांक प्रसाद, अनिल कुमार खेलवार, संत ज्ञानेश्वर गायकवाड, कालीदास बघेल, उत्तम मंडावी, कुंज लाल ठाकुर, यशवंत नेताम, नरेश चंद और जितेन्द्र कुमार भारती उपस्थित रहे।