Suchnaji

BSP सेक्टर-4 सोसाइटी 1 करोड़ से ज्यादा के लाभ में, 21 करोड़ बंटा, लोन की सीमा बढ़ी, डिफॉल्टर और जमानतदारों पर नकेल

BSP सेक्टर-4 सोसाइटी 1 करोड़ से ज्यादा के लाभ में, 21 करोड़ बंटा, लोन की सीमा बढ़ी, डिफॉल्टर और जमानतदारों पर नकेल
  • बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 की सालाना आमसभा में जुटे कर्मी।
  • वर्ष 1963-64 में बीएसपी के महज 57 कर्मियों के साथ शुरू हुई हमारी सोसाइटी में सत्र 2022-23 में 4693 सदस्य हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बीएसपी इम्प्लाइज को-ऑपरेटिव एंड वेलफेयर सोसाइटी लिमिटेड सेक्टर-4 की सालाना आमसभा रविवार को बीकेपी क्लब सेक्टर-4 में शुरू हुई। शाम तक चली आमसभा के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई और अध्यक्ष व संचालक मंडल ने साल भर की गतिविधियों का ब्यौरा दिया। इस दौरान आमसभा में बैलेंस शीट (2022-23), बजट (2023-24) और वित्तीय वर्ष 2023-24 के अंकेक्षण की नियुक्ति को मंजूरी दी गई।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  बधाई हो…! मैत्रीबाग में जन्में 3 White Tiger, रक्षा-सुल्तान ने बढ़ाया सफेद बाघों का कुनबा

शुरुआत में अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार परगनिहा ने बताया कि वर्ष 1963-64 में बीएसपी के महज 57 कर्मियों के साथ शुरू हुई हमारी सोसाइटी में सत्र 2022-23 में 4693 सदस्य हैं। आमसभा में उपस्थित सदस्यों ने भी अपने विचार रखे। इस दौरान मुख्य रूप से ऋण राशि बढ़ाने की मांग उठी।

वहीं, आवर्ति जमा को भी बढ़ाने की मांग उठी। सदस्यों ने मौजूदा कार्यकारिणी के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि सोसाइटी बेहतर आर्थिक स्थिति में है, ऐसे में सदस्यगण अथवा उनके बच्चों की उपलब्धि पर प्रोत्साहन स्वरूप सम्मान अथवा छात्रवृत्ति की शुरूआत की जानी चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL में 2027 तक 13447 कार्मिक होंगे रिटायर, 23% कार्मिकों की औसत आयु 56 साल

आमसभा में कामकाज की समीक्षा करते हुए परगनिहा ने उपस्थित सदस्यों को बताया कि सोसाइटी का कार्यालयीन समय दोपहर 1 बजे से शाम 6:30 बजे तक होने से तीनों शिफ्ट के बीएसपी कमिर्यों को अपना नियमित कामकाज करवाने में आसानी हुई है।

उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 से आकस्मिक ऋण की सीमा एक लाख से बढ़ाकर 2 लाख और नियमित ऋण की सीमा 3 लाख से बढ़ा कर 5 कर दी गई है। इसके साथ ही ऋण वसूली सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। जिनमें 2 अग्रिम चेक तथा लंबे समय से ऋण की किश्त जमा नहीं करने वाले डिफॉल्टर सदस्यों और उनके जमानतदारों को पत्र भेजना शुरू किया गया है, जिसके आशाजनक परिणाम निकले हैं।

ये खबर भी पढ़ें:SAIL नहीं बुला रहा NJCS सब-कमेटी की मीटिंग, न जाने कब होगा वेतन समझौता

इसके साथ ही प्रति माह रिटायर होने वाले सदस्यों को अंतिम भुगतान के साथ सम्मानित करने और सोसाइटी की गतिविधियों के लिए एसएमएस सेवा के माध्यम से जानकारी देने की पहल भी उल्लेखनीय पहल साबित हुई है। आम सभा में सदस्यों के बीच कन्वीनियंस अलाउंस का वितरण भी किया गया।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष अशोक राठौर,आसमां परवीन, संचालक मंडल सदस्यगण विपिन बंछोर, पुरुषोत्तम सिंह कंवर, पूरनलाल देवांगन, जानकी राव, सतानंद चंद्राकर,शशिभूषण सिंह, नितिशा साहू और वेद प्रकाश सूर्यवंशी और सोसायटी के कर्मियों में पीयुष कर, सुदीप बनर्जी, नारायण साहू, सुरेश कुमार व कमल बोस सहित अन्य लोग उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन विपिन बंछोर ने किया।
ब्याज दर घटाने और आवर्ती जमा राशि बढ़ाने रखी मांग

ये खबर भी पढ़ें:Rourkela Steel Plant ने कर दिया ताजमहल का टेंडर…

आमसभा के दौरान सदस्यों ने सोसाइटी की बेहतर आर्थिक स्थिति के लिए मौजूदा कार्यकारिणी के प्रयासों की सराहना की। वहीं सदस्यों ने आवर्ती जमा राशि और शेयर जमा राशि बढ़ाने, कन्वीनियंस राशि 300 से बजाए 500 करने और लोन ब्याज दर घटाने की मांग की।

21 करोड़ का ऋण बांटा सोसाइटी ने
प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष अशोक कुमार परगनिहा ने बताया कि वित्तीय वर्ष 22-23 में संस्था द्वारा कुल 21 करोड़, 28 लाख,28 हजार 200 रुपए का ऋण वितरित किया गया। इस अवधि में कुल 65 करोड़, 48 लाख, 29 हजार 474 रुपए का लेनदेन किया गया और संस्था को इस अवधि में एक करोड़, 18 लाख, 55 हजार, 218 रुपए का लाभ हुआ।

इस अवधि में 64 सदस्यों को 19 लाख 67 हजार 334 रुपए का दुर्घटना बीमा हित लाभ प्रदान किया गया। वहीं दुर्घटना बीमा मृत्यु हित लाभ के अंतर्गत 2 सदस्यों के आश्रितों को 10 लाख रुपए का भुगतान किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022-23 के दौरान बीएसपी से सेवानिवृत्त हुए कुल 318 सदस्यों को 2 करोड़ 49 लाख 76 हजार 605 रुपए का अंतिम भुगतान किया गया।