छत्तीसगढ प्रदेश सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता में बीएसपी टीम दिखाएगी दम, ये हैं Boys-Girls प्लेयर

BSP Team will show its strength in Chhattisgarh State Sub Junior Basketball Competition, these are the Boys and Girls Players
  • बीएसपी टीम की पंत स्टेडियम बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम की घोषणा की गई।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। 19 से 21 सितंबर 2025 को महासमुंद में छत्तीसगढ प्रदेश सब जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भिलाई इस्पात संयंत्र बास्केटबॉल क्लब की 14 वर्षीय बालक एवं बालिका टीम हिस्सा लेगी।

छत्तीसगढ प्रदेश बास्केटबॉल संघ, बास्केटबॉल संघ जिला महासमुंद एवं खेल एवं युवक कल्याण विभाग रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में टूर्नामेंट होने जा रहा है। बीएसपी टीम की पंत स्टेडियम बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स में भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम की घोषणा की गई।

इस अवसर में भिलाई इस्पात संयंत्र बॉस्केटबॉल क्लब के सचिव व बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह उपस्थित होकर खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रदान की। भिलाई इस्पात संयंत्र बॉस्केटबॉल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर (महाप्रबंधक, मार्श एवं अध्यक्ष,ऑफिसर्स एसोसिएशन एवं सेफी चेयरमैन) ने बीएसपी टीम को अपनी शुभकामनाएं दी।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के ठेकेदारों की करतूत, वेतन से जबरिया 6000 तक की वसूली, वेतन पर्ची, पीएफ में धांधली, गुस्साए कर्मी

इस अवसर में छत्तीसगढ प्रदेश के अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं चेयरमैन, सलेक्शन कमेटी प्रदेश बास्केटबॉल संघ,आर एस गौर , मिथिलेश सिंह ठाकुर, राष्ट्रीय खिलाड़ी (बीएसएनएल) आदि उपस्थित थे।

बीएसपी बालक टीम इस प्रकार है

शिवम यादव ( कप्तान), विकास देवांगन,हर्ष कुमार,पोषण सिंह वर्मा,विराट सिंह,आशुतोष कुमार,नैतिक चतुर्वेदी,आर प्रिंस,अंश भारती,राम रतन सिंह,डोमन सावरकर,ऋषि पांडे।

बालिका टीम के खिलाड़ियों का नाम

साक्षी पाठक (कप्तान),सौम्या देश लहरा,लोहित बोरकर,दिव्या सोनवानी,पायल साहू,कनक राजपूत, यशी भुवल,रिया यादव,अनूप्रीत कौर,शिप्रा गुप्ता,माही राजपूत एवं अवि मिश्रा। टीम के प्रशिक्षक सरजीत चक्रवर्ती राष्ट्रीय कोच, बास्केटबॉल, विभाग क्रीडा सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधा विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Bonus: आरएसपी की मान्यता प्राप्त यूनियन इंटक ने टाटा के तर्ज पर 40 हजार से अधिक बोनस की मांग की, पुराना फॉर्मूला करें कैंसिल