सड़क हादसे में बीएसपी के मजदूर की मौत, इधर-सेक्टर 5 में कर्मचारी जख्मी, अस्पताल में भर्ती

BSP worker dies in road accident meanwhile worker injured in Sector 5 admitted in hospital 1

टीएंडडी के ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन पर काम करने वाले मजदूर लीलाराम बंजारे ड्यूटी से घर जा रहे थे। कुम्हारी के पास हादसे में मौत।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के एक ठेका मजदूर की सड़क हादसे में मौत हो गई। एक अन्य हादसे में ड्यूटी जा रहे कर्मचारी को गंभीर चोट लगी। सेक्टर 9 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उपचार जारी है।

बीएसपी पीबीएस के कर्मचारी रवि चौधरी शुक्रवार को सेकंड शिफ्ट में ड्यूटी जा रहे थे। सेंट्रल एवेन्यू के 7एमटी चौक सेक्टर 5 में किसी कार ने ठोकर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार चालक वहां से फरार हो गया।

बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे गंभीर चोट लगी। राहगीरों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल कर्मचारी को सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद एक्सरे कराने के बाद ई-1 वार्ड में भर्ती किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जुटे देशभर से कर्मचारी, पुरानी पेंशन की बहाली, निजीकरण पर दहाड़े नेताजी

दूसरी ओर बीएसपी के टीएंडडी के ब्लास्ट फर्नेस स्टेशन पर काम करने वाले मजदूर लीलाराम बंजारे ड्यूटी से घर जा रहे थे। कुम्हारी के समीप किसी मालवाहक ने टक्कर मार दिया। चपेट में आने से मजदूर वहीं लहुलुहान हो गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट हादसे में जख्मी मजदूर रांची रेफर, कंधे से कटा है हाथ, देखें वीडियो

राहगीरों और पुलिस की मदद से तत्काल समीप के अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एम्स रेफर किया गया। इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। देव बलोदा-चरोदा मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: डॉ. संजीवा रेड्डी ने डायरेक्टर पर्सनल से कहा: एरियर SAIL कर्मचारियों का अधिकार है, लेकर रहेंगे, ये मिला जवाब