BSP के कोक ओवन ने पुशिंग और वैगन अनलोडिंग में दर्ज किए नए रिकॉर्ड

BSP coke oven recorded new records in pushing and wagon unloading

Suchnaji.com न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग (सीओ एंड सीसीडी) ने 29 अप्रैल 2023 को एक दिन में 486 वैगनों की अब तक की सर्वश्रेष्ठ अनलोडिंग दर्ज कर 27 फरवरी 2023 को दर्ज की गई 444 वैगनों की अनलोडिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। 29 अप्रैल 2023 को ही वैगन टिपलिंग का एक नया रिकॉर्ड भी स्थापित किया गया। कोक ओवन तथा टी एंड डी की टीम ने औसत शिफ्ट टिपलिंग के साथ एक दिन में 162 वैगनों की वैगन टिपलिंग का एक नया रिकॉर्ड बनाया।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

30 अप्रैल 2023 को संयंत्र के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग ने 825 ओवन पुशिंग कर एक और नया रिकॉर्ड बनाया। जो 28 फरवरी 2023 को दर्ज 824 ओवन पुशिंग के पिछले रिकॉर्ड से अधिक है। भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने 1 मई को कोक ओवन का दौरा कर कोक ओवन बिरादरी को उनके नेतृत्व और संबंधित शॉप्स तथा विभागों को उपलब्धियों के लिए बधाई दी।

AD DESCRIPTION

दूसरी ओर संयंत्र के मर्चेंट मिल जो एंगल 75 प्रोफाइल के रोलिंग में नए रिकॉर्ड स्थापित कर रही है, ने 29 अप्रैल 2023 को 1675 बिलेट्स को 75 एमएम एंगल में 817 टन रोल कर एक नया शिफ्ट रिकॉर्ड बनाया। यह रिकॉर्ड एक दिन पूर्व 28 अप्रैल 2023 को स्थापित पिछले सर्वश्रेष्ठ 1650 बिलेट्स के इसी प्रोफाइल के 804 टन रोलिंग से कहीं अधिक है।

AD DESCRIPTION

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!