
- सुरक्षा सप्ताह के तहत PBS एवं PEM विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर इंटरएक्टिव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के PBS एवं PEM में ठेका मजदूरों के लिए खास कार्यक्रम हुआ। संविदा कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर इंटरएक्टिव प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: ,Grok ने कहा-Bhilai Steel Plant के पूर्व CEO एम रवि के साथ अन्याय और बने बलि का बकरा
सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत PBS एवं PEM विभाग द्वारा संविदा कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्यों पर एक इंटरएक्टिव प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण सत्र का संचालन सहायक प्रबंधक (एचआर/पावर एवं इलेक्ट्रिकल) मिहिर मनोहर द्वारा किया गया, जिसमें संविदा कर्मचारियों के लिए श्रम कानूनों से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ साझा की गईं।
सत्र के दौरान मिहिर मनोहर ने फैक्ट्री अधिनियम, संविदा श्रमिक अधिनियम, महिला कर्मचारी अधिनियम, ईएसआईसी (ESIC) और प्रोविडेंट फंड (PF) से संबंधित विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों की जानकारी देकर उन्हें उनके कार्यस्थल पर सुरक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया।
प्रशिक्षण के दौरान श्रमिकों ने भी अपनी जिज्ञासाओं को सामने रखा और विभिन्न मुद्दों पर प्रश्न पूछे। श्रमिकों ने वेतन, ओवरटाइम, स्वास्थ्य सुविधाओं और सामाजिक सुरक्षा से जुड़े कई सवाल किए, जिनका श्री मिहिर मनोहर ने स्पष्ट एवं संतोषजनक उत्तर दिया। इस इंटरएक्टिव सत्र से श्रमिकों को अपनी कानूनी समझ को बढ़ाने और अपने अधिकारों के प्रति अधिक जागरूक होने का अवसर मिला।
कार्यक्रम का समापन व सम्मान
कार्यक्रम के अंत में विभाग प्रमुख अभय कुमार ने मिहिर मनोहर को एक उपहार भेंट कर सम्मानित किया और इस प्रशिक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम न केवल श्रमिकों के कल्याण के लिए आवश्यक हैं, बल्कि इससे कार्यस्थल पर सुरक्षा और उत्पादकता भी बढ़ती है। PBS एवं PEM विभाग आगे भी ऐसे प्रशिक्षण सत्रों का आयोजन कर कर्मचारियों के हितों को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा।