सोमा मंडल को BWU का रिमांडर लेटर: चेयरमैन मैडम जाते-जाते SAIL कर्मचारियों का 20 लाख का मेडिक्लेम करा जाइए, ये आपके हाथ में है…

  • सेल चेयरमैन से मांग रखी की जाते-जाते सेल कर्मियों का 20 लाख के मेडिक्लेम करने की मांग को पूरा कर दें, जिससे कर्मियों को सेल/बीएसपी के मेडिकल व्यवस्था के भरोसे में न रहना पड़े

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल (SAIL) चेयरमेन सोमा मंडल भिलाई पहुंची तो उनको रिमांडर लेटर थमा दिया गया। बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) के नेताओं ने मुलाकात की और अपनी बातें रखी। पिछले दौरे में उठाए गए मुद्दे पर अब तक अमल न होने की बात कही गई। अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता ने पत्र थमाया और कहा-आपके कार्यकाल में कर्मियों का वेज रिवीजन तो हुआ परंतु कर्मियों के लंबित मांग 39 महीने का एरियर, नई इंसेंटिव नीति, पर्क्स का एरियर, सम्मान जनक पदनाम, नया नाइट शिफ्ट एलाउंस, खराब आवास एवं लचर मेडिकल व्यवस्था जैसे मुद्दों का हल नहीं होने से कर्मियों में निराशा रही।

ये खबर भी पढ़ें: मैडम SAIL कार्मिकों के 39 माह के बकाया एरियर का फैसला कर जाइए, मिलेगी खूब दुआएं, अन्यथा सोशल मीडिया पर लोग…

सेल चेयरमैन से मांग रखी की जाते-जाते सेल कर्मियों का 20 लाख के मेडिक्लेम करने की मांग को पूरा कर दें, जिससे कर्मियों को सेल/बीएसपी के मेडिकल व्यवस्था के भरोसे में न रहना पड़े और कर्मी अपना इलाज देश के किसी भी बेहतर से बेहतर हॉस्पिटल में करवा सकें। परन्तु इस मेडिकल प्रक्रिया में कर्मियों परिवार में उनके माता पिता का भी नाम रखा जाए, जिससे उनका भी इलाज हो सके।

ये खबर भी पढ़ें:   Breaking News: SAIL ने EPFO पोर्टल पर EPS 95 ज्वाइंट ऑप्शन फॉर्म भरने की अंतिम 21 अप्रैल तक बढ़ाई

अध्यक्ष उज्जवल दत्ता ने कहा कि दुर्ग सांसद विजय बघेल ने अतारांकित प्रश्न संख्या 2833 दिनांक 03.08.2022 को सेल कर्मियो का सैलरी सेटलमेंट हेतु लोक सभा मे प्रश्न किया था। जिसके जवाब में इस्पात मंत्री ने सदन को बताया था कि वेतन समझौता संबंधी वार्ता प्रगति पर है। उसके तहत अपने प्रश्न के आधार पर विजय बघेल ने सरकार से वेतन समझौता होने पर आश्वाशन मांगा था, जिसे सरकार ने 02 मई 2023 तक होने का आश्वासन दिया था।

ये खबर भी पढ़ें:  Bhilai में 17वीं यूनियन बनीं BSP Non Ex Employees Union, वोट देने के बाद मिला धोखा, युवा कर्मचारियों ने बिछाई सियासी बिसात

चेयरमैन मैडम क्या आपके कार्यकाल के समाप्ति तक दिया गया आश्वासन उक्त तिथि तक पुरा हो पायेगा? वहीं, निवेशक सम्मेलन में निवेशकों द्वारा मैनपावर कॉस्ट पर जब सवाल किया गया था तो निदेशक वित्त ने कई निवेशक सम्मेलन मे स्पष्ट कहा है कि मेनपावर कॉस्ट आगे घटते रहेगा यह कोई बड़ी चिंता नहीं है। जब ये माना जा रहा है कि सारे पे आउट्स हो चुके हैं तो क्या मैन पावर कॉस्ट स्थिर रहेगी।

ऐसे में 39 महीने के बकाया एरियर का क्या भविष्य दिखता है, कब तक इसका पेमेंट हो पाएगा। सम्मान जनक पदनाम के दिशा निर्देश को जारी हुए पांच वर्ष हो गए, इस पर यूनियन और सब कमेटी के बीच समझौता भी हुआ था। कब तक लागू हो पाएगा।

प्रतिनिधि मंडल में उज्जवल दत्ता और उपाध्यक्ष अमित बर्मन उपस्थित थे। इस दौरान बीएसपी के डायरेक्टर इंचार्ज अनिर्बान दासगुप्ता, एस मुखोपाध्याय-कार्यपालक निदेशक कार्मिक, एनएम पाढ़ी-मुख्य महाप्रबंधक सेल सचिवालय, संदीप माथुर-मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक, जेएन ठाकुर-महाप्रबंधक आईआर मौजूद रहे।