Suchnaji

भिलाई टाउनशिप: जान हथेली पर लेकर चल रहे लोग, सड़क पर बैठी है मौत

भिलाई टाउनशिप: जान हथेली पर लेकर चल रहे लोग, सड़क पर बैठी है मौत
  • शाम होते ही शहर की सड़कों पर हर तरफ नजर आते हैं मवेशी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) की सड़कों पर आप आवाजाही करते हैं तो संभल जाइए। किसी दिन हादसा होना तय है। रात के अंधेरे में मवेशियों का जमावड़ा है। दिन के उजाले में दो-चार मवेशियों का पकड़ने का अभियान चलता है, रात में नहीं। इसलिए आप खुद सतर्क हो जाइए।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: हिंसा के बीच बांग्लादेश में तख्तापलट, प्रधानमंत्री शेख हसीना देश छोड़कर भागीं, हर तरफ खून-खराबा, बनेगी अंतरिम सरकार

भिलाई की सड़कों पर जिधर जाओ उधर ही आवारा मवेशी। लेकिन आते कहां से हैं। इतने मवेशी खासकर शाम ढलते ही मवेशियों का जमावड़ा सड़कों पर नजर आने लगते हैं। आवारा मवेशी अंधेरी जगह पर दिखते नहीं है, वाहन चालक इससे टकरा कर गिर रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: सरकार ने बदला पेंशन का नियम, इनकी साइन से खाते में आएगा पैसा

जानकारी के मुताबिक बारिश के सीजन में जानवर सुखी जगह की तलाश में सड़कों पर रात गुजारते हैं। जबकि इन जानवरों के मालिक जब तक यह दूध देते हैं, तब तक उन्हें अपने पास रखते हैं। और जैसे ही इनका दूध खत्म हो जाता है। इन्हें सड़कों पर भगा देते हैं। और बारिश के मौसम में इन्हें चारे की कमी नहीं होती है।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशनभोगियों को बड़ा तोहफा, पेंशनर्स को मिलेगा 5% अतिरिक्त भत्ता, वेतन विसंगति पर भी फैसला

दिन भर हरा चारा खाते हैं और शाम होते ही सड़कों पर निकल आते हैं। लेकिन शाम होते ही यह उतने ही खतरनाक हो जाते हैं, क्योंकि दिखते नहीं है। कई बार इससे टकराकर राहगीर घायल होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: CIL NEWS: मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ के हाथों कोल इंडिया ने दिया स्कॉलरशिप, बच्चों के खिले चेहरे

कई अपनी जान गवाते हैं तो कई बड़े वाहनों से टकराकर यह मवेशी भी मर जाते हैं। लेकिन प्रशासन लगातार दावे कर रहा है। मोबाइल नंबर डिस्प्ले कर रहा है। इन नंबरों पर शिकायत करें, लेकिन यह देखा गया है ज्यादातर बार वह नंबर उठाया ही नहीं जाता है और उठा भी लेते हैं तो एकाक जानवरों को पकड़ने का अभियान चलाते हैं, उससे ज्यादा फोटोग्राफी की जाती है। लेकिन इतने अभियान के बाद भी सड़कों पर इतने मवेशी कहां से आ रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 पेंशन: पेंशनभोगियों के समर्थन में विपक्ष के सांसद आए सामने, कहा-न चैन से सोएंगे और एनडीए सरकार-ईपीएफओ को सोने देंगे

कई समाजसेवी संगठन उनके गले में रेडियम बांधते हैं। रिफ्लेक्टर बांधते हैं, ताकि वाहन चालक को कम से कम दिखे। लेकिन आखिर प्रशासन के कुछ अधिकारी दबी जुबान पर यह भी कहते हैं अगर इन सारे जानवरों को उठ भी लिया जाए तो इन्हें हम रखेंगे कहां। और उनके खाने पीने की व्यवस्था करना नामुमकिन है।

ये खबर भी पढ़ें: Latest Job: फिर आई शानदार Vacancy, 102 Post, जल्द करें Apply

अक्सर यह देखा गया है भूखे प्यासे जानवर दम तोड़ देते हैं गौशालाओं में। लोगों का कहना है कि अगर इन्हें पकड़ना ही है तो रात में अभियान चलाएं, जिला प्रशासन एवं जिम्मेदार अधिकारियों से अपील है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज के हाथों मिला सीजीएम प्रमोशन ऑर्डर, पढ़िए डिटेल

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117