हत्या के आरोप में विधायक, 2 पार्षदों संग 18 के खिलाफ सीबीआई ने दाखिल की Supplementary Chargesheet

CBI filed supplementary chargesheet against MLA, 2 councilors and 18 others on charges of murder
  • अविजित सरकार हत्याकांड में सीबीआई के पूरक आरोपपत्र में 18 अतिरिक्त आरोपी शामिल हैं एक विधायक और दो पार्षद।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। हत्याकांड के आरोपी विधायक और दो पार्षदों समेत 18 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने Supplementary Chargesheet दाखिल किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने अविजित सरकार हत्याकांड में 30.06.2025 को एक विधायक और दो पार्षद/समन्वयक समेत 18 अतिरिक्त आरोपियों के खिलाफ सियालदह के एलडी एसीजेएम के समक्ष दूसरा पूरक आरोपपत्र दाखिल किया है। न्यायालय ने 30.06.2025 के आदेश के तहत सभी आरोपित आरोपियों के खिलाफ अपराधों का संज्ञान लिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप के कब्जेदारों पर पुलिस संग टूट पड़ा भिलाई स्टील प्लांट, पढ़ें डिटेल

सीबीआई ने कलकत्ता उच्च न्यायालय के 19.08.2021 के आदेश के अनुपालन में नारकेलडांगा पीएस एफआईआर संख्या 124/2021 दिनांक 02.05.2021 को अपने हाथ में लेने के बाद 25.08.2021 को मामला दर्ज किया था। यह मामला अविजित सरकार की हत्या से जुड़े पोस्ट पोल वॉयलेंस (पीपीवी) से संबंधित है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL का 9597 करोड़ कैश कलेक्शन, टॉप पर BSP, BSL दूसरे, RSP तीसरे नंबर पर, नगरनार ने जुटाए 662 करोड़

जांच के दौरान, राज्य पुलिस (होमिसाइड स्क्वॉड, डिटेक्टिव डिपार्टमेंट, कोलकाता) ने 06.08.2021 को 15 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के वार्ड खिलाड़ी खुशाल पटेल बने जूनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग चैंपियन

इसके बाद, जांच को अपने हाथ में लेने के बाद, सीबीआई ने 30.09.2021 को एलडी एसीजेएम, सियालदह के समक्ष 20 आरोपियों के खिलाफ एक पूरक आरोप पत्र दायर किया, जिसमें राज्य पुलिस द्वारा पहले से आरोपित 15 लोग शामिल थे। धारा 173(8) सीआरपीसी के तहत आगे की जांच खुली रखी गई।

ये खबर भी पढ़ें: एसपीएसबी अंतर इस्पात संयंत्र शतरंज प्रतियोगिता 2025: ईडी-सीजीएम और ओलंपियन-सेफी चेयरमैन में कड़ा मुकाबला