CBI NEWS: रिश्वतबाज हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल गिरफ्तार

CBI NEWS: Corrupt head constable and constable arrested
सीबीआई ने जाल बिछाया और आरोपियों को 2.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
  • एनडीपीएस मामले में न फंसाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। सीबीआई ने भ्रष्ट पुलिस वालों पर नकेल कसा है। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों

शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) (Central Bureau of Investigation (CBI)) ने शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के

सीबीआई ने 26 मार्च 2025 को एक शिकायत पर दिल्ली पुलिस के दो पुलिस अधिकारियों, थाना सागरपुर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। आरोप है कि आरोपी समेत पुलिस अधिकारियों ने शिकायतकर्ता को एनडीपीएस मामले में न फंसाने के लिए 5 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

बातचीत के बाद आरोपी शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपये की रिश्वत लेने पर सहमत हो गए। सीबीआई ने जाल बिछाया और दोनों आरोपियों को शिकायतकर्ता से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। बाद में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई