New Year 2026 का जश्न मनाइए मैत्रीबाग में, हजारों की होगी भीड़, ऑनलाइन टिकट, नए फूड कोर्ट में पकवान का मज़ा

Celebrate New Year at Maitribag thousands of People will be Present Book Tickets Online and Enjoy the Delicious Food at the Food Court
  • फूड कोर्ट को चालू कर दिया गया है। औपचारिक उद्घाटन गुरुवार सुबह 11 बजे से होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। नए साल के स्वागत में भिलाई सज चुकी है। 31 दिसंबर की शाम मस्ती में डूब चुकी है। भिलाई क्लब, स्टील क्लब समेत कई होटलों में म्यूजिक के इवेंट हो रहे हैं। रंगा-रंग कार्यक्रम से शाम सजी। वहीं, घरों में भी खास तैयारियां देखने को मिली। भिलाई क्लब में यनी बैंड और स्टील क्लब में राग म्यूजिक और मोहक इवेंट ने नए साल का स्वागत कराएगा।

1 जनवरी को नए साल के पहले दिन मंदिरों, चर्च में खास व्यवस्था की गई है। एक तरफ प्रार्थना सभा होगी तो दूसरी तरफ पूजा-पाठ और दर्शन का दौर चलेगा। वहीं, परिवार संग मस्ती के लिए लोग पार्कों में जाने का प्लान बना चुके हैं। दुर्ग-भिलाई में सबसे ज्यादा भीड़ मैत्रीबाग में होती है। यहां पिछली बार करीब 50 हजार लोगों की भीड़ हुई थी। इस बार भीड़ का दायरा बढ़ने जा रहा है।

भिलाई स्टील प्लांट द्वारा संचालित मैत्रीबाग में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सीआइएसएफ, जिला पुलिस और सिक्योरिटी गार्ड को तैनात किया जा रहा है। 50 से अधिक संख्या में सुरक्षा बल के जवान मुस्तैद रहेंगे। वहीं, दर्जनों भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी और अधिकारी एक-एक प्वाइंट पर नजर आएंगे।

टिकट काउंटर पर होने वाली भीड़ और धक्का मुक्की से निजात इस बार भी दिलाई जा रही है। बीएसपी के कार्मिक हाथों में स्कैनर लिए गेट पर खड़े रहेंगे। पर्यटकों की सुविधा के लिए यह इंतजाम किया गया है। क्यूआर कोड को स्कैन करके टिकट हासिल करते ही आपको गेट में प्रवेश मिल जाएगा। रंगा-रंग फूलों की बगिया आपको आकर्षित करेगी। झूले सावन का एहसास कराएंगे।

जू में व्हाइट टाइगर, लायन, रॉयल बंगाल टाइगर, सांभर, हिरन, मगरमच्छ, भालू, चीता का दीदार कर सकेंगे। बोटिकंग का भी लुत्फ शाम 7 बजे तक आप उठा सकते हैं। मस्ती के बीच पेट-पूजा का भी इंतजाम किया गया है।

पहली बार प्रगति मीनार के सामने फूड कोर्ट की सौगात दी गई गई है। इसका औपचारिक उद्घाटन गुरुवार सुबह 11 बजे सीजीएम उत्पल दत्ता, जीएम एबी. श्रीनिवास के हाथों किया जाएगा। यहां चाउमिन, मोमोस, पास्ता आदि आप ले सकते हैं। 50 रुपए प्लेट में आपको यहां आइटम मिल जाएंगे।

इधर-मैत्रीबाग में तैयारियों का मूर्तरूप देने के लिए जीएम एबी  श्रीनिवास और मैत्रीबाग के मुखिया डाक्टर नवीन जैन खुद जायजा लेते नजर आए। एक-एक प्वाइंट पर जिम्मेदारी तय कर दी गई है। सुबह से ही कार्मिकों को मुस्तैद रहने का आदेश जारी किया गया है।