पेइंग गेस्ट रूम और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से 12% GST न ले केंद्र सरकार, CM भूपेश बघेल ने निर्मला सीतारमण को लिखी चिट्‌ठी

  • 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार से छात्रों को मुक्त करने का किया अनुरोध।
  • पेइंग गेस्ट और हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को देना पड़ रहा है 12 प्रतिशत जीएसटी।
  • मुख्यमंत्री ने जीएसटी के अतिरिक्त भार से मुक्त करने अधिकारियों को निर्देशित करने का किया आग्रह।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी प्राधिकरण द्वारा पेइंग गेस्ट के रूप में रूम एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के किराए पर 12 प्रतिशत जीएसटी (12% GST) के अतिरिक्त भार से मुक्त करने के संबंध में बात रखी है।

ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को लिखी चिट्‌ठी, पढ़िए पत्र में क्या लिखा

मुख्यमंत्री ने इस पत्र में लिखा है कि जीएसटी अग्रिम निर्णय प्राधिकरण द्वारा हाल ही में 12 प्रतिशत जीएसटी भुगतान के आदेश से गरीबों व निम्न मध्यम वर्ग के पालकों के लिए 12 प्रतिशत जीएसटी के अतिरिक्त भार उठाने में अत्यंत कठिनाई होगी, क्योंकि पहले से ही गरीब और निम्न वर्ग महंगाई की मार से पीड़ित है।

ये खबर भी पढ़ें:   Organ Donation: भिलाई स्टील प्लांट ने अंगदान की छेड़ी मुहिम, वॉकथॉन में दौड़ अधिकारी-कर्मचारी और मेडिकल स्टाफ

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वित्त मंत्री सीतारमण को लिखे पत्र में कहा है कि प्राधिकरण के इस निर्णय से यह भी संभव है कि अनेक गरीब प्रतिभावान छात्रों को अपने मूल निवास स्थान वापस लौटने के लिए विवश होना पड़े।

ये खबर भी पढ़ें:  पेंशनरों को 4% महंगाई राहत: छत्तीसगढ़ सरकार के निर्णय पर अमल की कवायद शुरू

मुख्यमंत्री ने वित्त मंत्री से अनुरोध करते हुए केन्द्र सरकार के स्तर से हस्तक्षेप कर हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को 12 प्रतिशत जीएसटी अतिरिक्त भार से पहले की तरह मुक्त करने और संबंधित अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित करने की बात कही है।