CG Election 2023: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, BJP अध्यक्ष साव के खिलाफ इन्हें उतारा, गृहमंत्री ताम्रध्वज के इलाके से भी प्रत्याशी, पढ़िए डिटेल

  • आप प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में 11 लोगों के नाम है।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। छत्तीसगढ़ में आम आदमी पार्टी (AAP) बड़े दमखम के साथ चुनावी मैदान में ताल ठोक रही है। पार्टी ने प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट जारी की। इस तीसरी लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम है।

ये खबर भी पढ़ें : बड़ी खबर: SAIL Bonus को लेकर Durgapur Steel Plannt के कर्मचारियों ने गेट किया जाम, ड्यूटी जाने वाले फंसे बाहर, हंगामा जारी

इसमें छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ आप ने प्रत्याशी को मैदान में उतार दिया है। गृहमंत्री के इलाके से भी प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे। इससे पहले पार्टी दो और लिस्ट जारी कर चुकी है। अब तक आप द्वारा कुल 32 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया जा चुका है।

ये खबर भी पढ़ें : घर-परिवार में नहीं, वृद्धाश्रम में कट रही जिंदगी, कष्ट देख महिलाओं का जत्था भावुक, लिया फैसला…

गृहमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष अरुण साव के खिलाफ प्रत्याशी मैदान में

आप प्रत्याशियों की तीसरी लिस्ट में 11 लोगों के नाम है। इसमें बैकुंठपुर से डॉ.आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केंवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जयवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेन्द्र भवानी को प्रत्याशी बनाया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: कांग्रेस की लिस्ट वायरल, अरुण वोरा, देवेन्द्र यादव और मंत्री का कटा टिकट…!

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिलासपुर सांसद अरुण साव को बीजेपी द्वारा मुंगेली जिले की लोरमी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है। जबकि कांग्रेस के कद्दावर नेता और वर्तमान में सूबे के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू दुर्ग ग्रामीण से विधायक है।

ऐसी उम्मीद है कि वे पुन: दुर्ग ग्रामीण से ही चुनाव लगेंगे। फिलहाल कांग्रेस प्रत्याशियों की एक भी सूची अब तक जारी नहीं हुई है।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: BJP ने नहीं दिया टिकट, बस्तर से सरगुजा तक छलके आंसू, फफक-फफक कर रो पड़े नेताजी…

दो अक्टूबर को जारी हुई थी दूसरी लिस्ट

पार्टी द्वारा दो अक्टूबर को 12 नामों की दूसरी लिस्ट जारी की गई थी। इसमें प्रतापपुर से राजा राम श्याम, सारंगढ़ से देव प्रसाद कोसले, खरसिया से विजय जयसवाल, कोटा से पंकज जैम्स, बिल्हा से जसबीर सिंह, बिलासपुर से डॉ.उज्ज्वला, मस्तूरी से धरम दास भार्गव, रायपुर ग्रामीण से तरुण वैद्य, रायपुर पश्चिम से नंदन सिंह, अंतागढ़ से संतराम सलाम, केशकाल से जुगलकिशोर बौद्ध, चित्रकूट से बी.राम.मंडावी के नामों की घोषणा की गई थी।

ये खबर भी पढ़ें : Property Tax: भिलाई नगर निगम एरिया में रहने वाले ध्यान दें, नए सिरे से होगी संपत्तिकर की गणना, 2% की छूट

नौ नामों की पहली लिस्ट हुई थी जारी

वहीं, इससे पहले नौ नामों की पहली लिस्ट पूर्व में जारी की गई थी। इसके हिसाब से भानुप्रतापपुर से कोमल हुपेंडी, दंतेवाडा से बालू राम भवानी, नारायणपुर से नरेंद्र कुमार नाग, कोरबा से विशाल केलकर, राजिम से तेजराम विद्रोही, पत्थलगांव से राजा राम लकड़ा, कवर्धा से खडगराज सिंह, भटगांव से सुरेन्द्र गुप्ता, कुनकुरी से लेओस मिंज के रूप में पार्टी चुनावी मैदान में उतर चुकी है।

ये खबर भी पढ़ें : टिकट से वंचित नेताओं को BJP  ने दी बड़ी जिम्मेदारी, इन लीडर्स को मिला बड़ा पोस्ट, देखें लिस्ट