Suchnaji

CG Election 2023: मतगणना स्थल पर ले जा सकेंगे ये सामान, इलेक्शन कमीशन की हरी झंडी

CG Election 2023: मतगणना स्थल पर ले जा सकेंगे ये सामान, इलेक्शन कमीशन की हरी झंडी
  • अगर आप भी जा रहे हैं काउंटिंग हॉल तो एक बार पढ़ लें खबर। इन गैजेट्स को भूलकर भी न ले जाए।

सूचनाजी न्यूज़, रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी रविवार को वोटों की गिनती होगी। वोटिंग होने के साथ ही निर्वाचन आयोग और प्रशासन द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) को चौबीसों घंटे पहरेदारी में रखा गया है। कई लेयर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। तो पारदर्शिता बनाए रखने के लिए मतगणना स्थल पर जाने वालों के लिए भी तमाम नियम और कायदे बनाए गए हैं।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें : SAIL सर्वे पर बवाल: डराकर, धमकाकर जबरन भरवाया जा रहा सर्वे फॉर्म, कर्मचारियों का फॉर्म भर रहे अधिकारी

अंदर जाने वालों के लिए पास से लेकर अंदर ले जाने वाली सामग्रियों का स्पष्ट उल्लेख किया गया है, लेकिन अब आयोग ने मांगों के आधार पर नियमों को थोड़ा शिथिल किया है और कुछ सामग्रियों को भीतर ले जाने की छूट दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Share,Stock Price अपडेट: Steel Authority Of India Ltd, टाटा, अडानी,  JSW के शेयर भाव की अच्छी सुबह

छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (CG BJP) के नेताओं के एक प्रतिनिधि मंडल ने छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले को पत्र सौंप कर मांग की गई थी। रायपुर के सांसद सुनील सोनी, संपर्क आयोग समिति के संयोजक डॉ.विजय शंकर मिश्रा और उम्मीदवारों ने CEO को पत्र सौंपा था।

ये खबर भी पढ़ें :भिलाई स्टील प्लांट के SMS-3 से अच्छी खबर, बढ़ा उत्पादन और लागत कम

इसके अगले दिन निर्वाचन आयोग ने नया निर्देश जारी किया, जिसमें पार्टी के नेताओं, चयनित एजेंट्स आदि को पैन, रिजल्ट शीट, भोजन आदि ले जाने की अनुमति दे दी गई है।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant में  Accident, मजदूर चपेट में, हाथ-पैर में गंभीर चोट

गौरतलब है कि इस वर्ष मतगणना से संबंधित जारी नए नियमावली के अंतर्गत अभ्यर्थी या उनके एजेंट्स को काउंटिंग हॉल के अंदर पैन, कागज, पेंसिल लें जाने की पाबंदी थी। इलेक्शन कमीशन की तरफ से ब्लेंक पेपर, पैन, पेंसिल प्रदान करने की बात का उल्लेख था।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township News: रुआबांधा में सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक बिजली रहेगी गुल

इस पर राजनैतिक पार्टियों ने आग्रह किया कि हर फेज की मतगणना की डिटेल रखने के लिए उनके पास तय फॉर्मेट होता हैं। लिहाजा, पेपर, पैन, पेंसिल, कैलकुलेटर लें जाने की परमिशन दी जाए, जिसके बाद निर्वाचन आयोग ने नया निर्देश जारी कर दिया है। लेकिन किसी को भी काउंटिंग हॉल में मोबाइल फोन, टैबलेट, लैपटॉप, स्मार्टवॉच, कैमरा व अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण नहीं ले जाने दिया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें : Rourkela Steel Plant से बड़ी खबर,  SAIL में पहली बार लगेगा ये नया आक्सीजन प्लांट,  MoU साइन

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117