CG NEWS: इमरजेंसी सेवा का बढ़ेगा दायरा, डायल 100 व 112  के लिए प्रदेशभर में दौड़ेंगे 400 नए वाहन

  • वित्त विभाग द्वारा मिली 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति, जल्द क्रय होंगे वाहन।

सूचनाजी न्यूज, रायपुर। आपातकालीन स्थिति (Emergency Condition) में पुलिस रिस्पांस इमरजेंसी सेवा (Emergency Service) के रूप में मदद करने वाली डायल 100/112 सेवा के लिए पुलिस को 400 नए वाहन मिलेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) के निर्देशन में इसकी खरीदी के लिए वित्त विभाग ने 33 करोड़ रुपए की स्वीकृति दे दी है।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bokaro Steel Plant ने Adani के ACC और बिड़ला ग्रुप के अल्ट्राटेक सीमेंट से किया MOU साइन, जानिए वजह

इन वाहनों को प्रदेश के सभी 33 जिलों में भेजा जाएगा। वर्ष 2018 में इस योजना को 11 जिलों में लागू किया गया था। इसके लिए 252 वाहनों (Vehicle) का क्रय किया गया था। वर्ष 2018 में क्रय किये गये अधिकांश वाहनों ने अपना माइलेज पूरा कर लिया है और कुछ वाहन इसे आगामी कुछ महीने में पूर्ण कर लेंगे। ऐसे में इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए तथा सभी जिलों में संचालित करने नवीन वाहनों की आवश्यकता थी।

ये खबर भी पढ़ें : NMDC Nagarnar Steel Plant भारतीय इस्पात उत्पादकों की लीग में शामिल, HR कॉइल का प्रोडक्शन शुरू, बस्तर में रचा इतिहास

जेम की वेबसाइट पर वाहनों की उपलब्धता एवं दरों के आधार पर शासन द्वारा दी गई स्वीकृति के अनुरूप केंद्रीय क्रय समिति के निर्णय उपरांत में जेम में आनलाइन (Online) प्रदाय आदेश के माध्यम से वाहनों का क्रय होगा।

ये खबर भी पढ़ें : दुर्ग-जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब जाएगी ऊधमपुर तक

उल्लेखनीय है कि आपात स्थितियों में यह सेवा बहुत उपयोगी साबित हुई है और इसके माध्यम से गंभीर परिस्थितियों (Critical Circumstances) में नागरिकों को आपात मदद त्वरित रूप से मिली है। अब इस सेवा अंतर्गत 400 अतिरिक्त वाहन जुड़ने से यह इमरजेंसी सेवा और भी मजबूत होगी तथा अधिकतम नागरिकों तक इसके लाभ मिल पाएंगे। उल्लेखनीय है कि इस योजना की उपयोगिता को देखते हुए संपूर्ण राज्य में संचालित करने शासन द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है और इसके अनुरूप नवीन वाहनों की खरीदी का प्रावधान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai में डेंगू का प्रकोप, जिला प्रशासन, रायपुर की टीम पहुंची टाउनशिप, आप हो जाइए अलर्ट