CG Vidhan Sabha Chunav 2023: लगने जा रही आचार संहिता, वेबसाइट से नेताजी की फोटो हटाने का आदेश

  • कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे है विभागीय प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। विधानसभा निर्वाचन-2023 निर्वाचन की घोषणा के त्वरित उपरांत शासकीय वेबसाइट (Govt Website) से जनप्रतिनिधियों के संदर्भ, फोटोग्राफ आदि हटाए जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: स्टॉक मार्केट: Top Gainers में Bajaj Finance, L&T और Top Losers में ONGC, Maruti Suzuki, Hindalco

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ (Chief Electoral Officer Chhattisgarh) रायपुर द्वारा सर्व विभाग प्रमुख को जारी परिपत्र में आचार संहिता प्रभावशील होते ही सभी शासकीय, निगम, मंडल, आयोग, राज्य सरकार के सार्वजनिक उपक्रम की अधिकारिक वेबसाइट से सभी जनप्रतिनिधियों के संदर्भ एवं तस्वीर हटाए जाने की कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।

 ये खबर भी पढ़ें: International Seniors Day 2023: भिलाई स्टील प्लांट ने एक शाम ही नहीं पूर्ण दिवस किया बुजुर्गों के नाम

निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित करने के साथ ही यह स्पष्ट किया गया है कि आचार संहिता से प्रभावशील होने पर प्राप्त किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए संबंधित विभाग प्रमुख/कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार माने जाएंगे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली छमाही में बनाया अब तक का सबसे बेहतरीन प्रोडक्शन रिकॉर्ड

इधर-अधिकारी करें गंभीरतापूर्वक कार्य

दुर्ग। कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा (Collector Pushpendra Kumar Meena) ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक लेकर अधिकारियों द्वारा किए जा रहे है विभागीय प्रकरणों के निराकरण की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी दायित्वों का निर्वहन सर्वोच्च प्राथमिकता से करने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: Durg के अधिवक्ताओं को मुख्यमंत्री ने दी बड़ी सौगात, गंजपारा आर्गेनिक C-Mart भी पहुंचे भूपेश बघेल

कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता लागू होने के उपरांत किसी भी प्रकार के नवीन कार्य प्रारंभ नही होगा और न ही कोई नया वर्कआर्डर जारी नही किया जाएगा।

उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी में रिक्त पदों में नियुक्ति प्रक्रिया की जानकारी लेते हुए भर्ती कार्य को शीघ्र पूर्ण करने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: 30th SNA Biennial Conference: नर्सिंग की दुनिया में सेवा का संदेश, 1200 स्टूडेंट्स करते रहे सोच और शोध पर मंथन

उन्होंने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर हुई कार्यवाही के बारे अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की।

साथ ही सभी अधिकारियों को आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए गंभीरतापूर्वक कार्य करने को कहा। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड बनाने से छूटे हुए लोगों की जानकारी ली।

ये खबर भी पढ़ें: NMDC उत्पादन में 10% और बिक्री में 7% माह-दर-माह कर रहा वृद्धि

कलेक्टर ने कहा कि छूटे हुए लोगों के आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card) अनिवार्य रूप से बन जाए, इसके लिए उन्होंने अधिकारियों से बेहतर कार्ययोजना के साथ कार्य करने को कहा। स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत समस्त तहसीलों को जाति प्रमाण पत्र एवं निवास प्रमाण के लिए प्राप्त आवेदनों को जल्द से जल्द पूर्ण करने को कहा।

ये खबर भी पढ़ें: फ्री कोचिंग: 12वीं के स्टूडेंट्स दुर्ग, पाटन, धमधा के 4 स्कूलों में करेंगे जेईई व नीट की तैयारी

साथ ही उन्होंने स्कूल जतन योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल (Swami Atmanand School) निर्माण, आंगनबाड़ी भवनों की जानकारी, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चिन्हित हाट बाजारों, स्वास्थ्य केन्द्रों में किए जा रहे टेस्ट एवं दवाई की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि अनुविभागीय अधिकारी हाट बाजारों में स्वयं जाकर निरीक्षण करें कि कितने मरीजों की जांच की गई और कितने मरीजों का लैब परीक्षण किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: NEET-JEE Fee Coaching: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शुरू की स्वामी आत्मानंद कोचिंग योजना, अब फ्री में नीट और जेईई की पढ़ाई