-परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। PHEH-2023 की यह परीक्षा दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग केन्द्रों में आयोजित की गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सीजी व्यापमं द्वारा लगातार प्रदेश के अलग-अलग विभागों में भर्ती परीक्षाएं ली जा रही है। इस कड़ी में रविवार को भी एक महत्वपूर्ण परीक्षाएं आयोजित की गई। यह परीक्षा प्रदेश में कई स्थानों सहित ट्विनसिटी दुर्ग और भिलाई में भी आयोजित की गई। इसमें बड़ी संख्या में पूर्व निर्धारित परीक्षार्थियों ने इंतेहान दिया है।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापमं) द्वारा 24 सितंबर को हैंडपंप टेक्निशियन रिक्रूटमेंट एग्जाम (PHEH 2023) का आयोजन किया गया। यह परीक्षा व्यापमं द्वारा छत्तीसगढ़ के कई जिलों सहित विभिन्न शहरों में आयोजित की गई है।
परीक्षा रविवार को सुबह दस बजे से लेकर दोपहर सवा बारह बजे तक आयोजित की गई। यह परीक्षा एक पाली में आयोजित की गई। PHEH-2023 की यह परीक्षा दुर्ग और भिलाई के अलग-अलग केन्द्रों में आयोजित की गई।
ये खबर भी पढ़ें: BSP सेक्टर 9 समेत सभी अस्पतालों में आ रहे 50 नए डाक्टर
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग और भिलाई के निर्धारित एक दर्जन से अधिक परीक्षा केन्द्रों में कुल पांच हजार तीन सौ 61 परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होना था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा में कुल दो हजार छह सौ 63 परीक्षार्थी ही इस परीक्षा में शामिल हुए। इसी तरह से दो हजार छह सौ 98 परीक्षार्थी इस परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
यहां बनाए गए थे परीक्षा केन्द्रों
मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग और भिलाई में PHEH 2023 की परीक्षा कुल 13 केन्द्रों में आयोजित की गई। कुल नौ सौ परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित बीआईटी कॉलेज दुर्ग में चार सौ 43 उपस्थित रहे।
पंजीकृत परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर बीआईटी सबसे बड़ा केन्द्र रहा। इसी तरह से गवर्नमेंट साइंस कॉलेज दुर्ग, गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी कॉलेज दुर्ग, उदय प्रसाद उदय गवर्नमेंट पॉलीटेक्निक कॉलेज दुर्ग, खालसा हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग, विश्वदीप स्कूल पद्मनाभपुर दुर्ग, लक्ष्मी नारायण विद्यापीठ हायर सेकंडरी स्कूल मालवीय नगर दुर्ग, गवर्नमेंट स्कूल तकियापारा दुर्ग, गवर्नमेंट तिलक स्कूल शिक्षक नगर दुर्ग, स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडिया स्कूल दीपक नगर दुर्ग, सन साइन स्कूल स्टेशन रोड दुर्ग, गवर्नमेंट आदर्श गर्ल्स स्कूल जीई रोड दुर्ग और सेठ रतन चंद सुराना आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज सिविल लाइन दुर्ग में परीक्षा आयोजित की गई।