चेयरमैन उम्मीदवार एके सिंह बोले-वोट फॉर चेंज, SEFI को बचाना है तो बदलें स्वरूप

  • 16 अक्टूबर को केरल के कोच्चि में सेल (SAIL), मेकॉन, आरआइएनएल (RINL), एनएमडीसी (NMDC), नगरनार के प्रतिनिधि वोट डालेंगे।

अज़मत अली, भिलाई। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी (Steel Executive Federation of India-SEFI) का चुनाव काफी रोमांचक हो गया है। चेयरमैन पद बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन (BSP Officers Association) के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर और बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Steel Officers Association) के अध्यक्ष एके सिंह में टक्कर है।

ये खबर भी पढ़ें: रिटायर्ड अधिकारियों ने सुनाई संघर्ष की गाथा, BSP OA ने दी विदाई

एके सिंह लगातार दो चुनाव हार चुके हैं। लेकिन, हौसला अब भी बुलंद है। चुनावी मैदान में उतरने वाले एके सिंह ने सूचनाजी.कॉम को चुनावी मुद्दे पर बात की। उन्होंने कहा कि मैं आरोप-प्रत्यारोप पर विश्वास नहीं करता। अधिकारियों के हित में ठोस काम किया जाए, इस दिशा में सोचकर चुनावी मैदान में उतरा हूं। दो साल का कार्यकाल बीत गया, 2 दो ही मीटिंग हुई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant पहुंचे भारत सरकार के सतर्कता आयुक्त एएस राजीव, पढ़िए मामला

एके सिंह का कहना है कि पहला काम सेफी को मजबूत करना है। इसके कार्य शैली को ठीक करना अति आवश्यक है। यूनिट लेवल के एसोसिएशन को मजबूत करना पहली प्राथमिकता होगी। चुनाव जीतने के लिए उन्होंने नारा दिया कि वोट फॉर चेंज। सेफी को बचाना है तो सेफी से स्वरूप को बदलना है।
किसी का नाम लिए बगैर बीएसएल के ओए अध्यक्ष एके सिंह ने कहा-सेफी का प्लेटफार्म राजनैतिक फायदे के लिए उपयोग किया जा रहा है। लोगों के दुख-दर्द को दूर करने के बजाए केवल समय पास किया गया। 2 साल में कुछ भी नहीं हुआ। लोगो में भयानक रोष है। बंछोर जी केवल इलेक्शन के समय यूनिट में घूम-घूम कर वोट मांग रहे है। काम करते तो कहीं जाना नहीं पड़ता।

ये खबर भी पढ़ें: सेल बोनस पर भिलाई में हंगामा, ड्यूटी से आए कर्मचारियों ने सड़क पर गाड़ी खड़ी कर रास्ता किया जाम, बढ़ा तनाव, देखिए वीडियो

बता दें कि नई कार्यकारिणी 16 अक्टूबर को गठित हो जाएगी। केरल के कोच्चि में सेल (SAIL), मेकॉन, आरआइएनएल (RINL), एनएमडीसी (NMDC), नगरनार के प्रतिनिधि वोट डालेंगे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: ALC धनबाद ने DIC BSL को कहा-हड़ताल के मुद्दों को हल करें

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें