चेयरमैन सोमा मंडल रिटायरमेंट से पहले कर गईं बोर्ड मीटिंग और SAIL का 4000 करोड़ कर्ज कम

Chairman Soma Mandal held board meeting before retirement and reduced SAIL's debt by Rs 4,000 crore

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Steel Authority of India Limited) की चेयरमैन सोमा मंडल 30 अप्रैल यानी रविवार को रिटायर हो जाएंगी। इस वजह से विदाई समारोह शनिवार को ही कर दिया गया है। दिल्ली में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। सेल के सभी इकाइयों के डायरेक्टर इंचार्ज और प्रभारी भी दिल्ली पहुंचे।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

शुक्रवार को सेल बोर्ड की मीटिंग भी हुई। इसमें हिस्सा लेने के लिए राउरकेला, बोकारो, भिलाई, और दुर्गापुर-इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सहित अन्य इकाइयों के प्रभारी दिल्ली पहुंचे। बोर्ड में क्या कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई है। इसमें क्या तय किया गया है, इसकी आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं की गई है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   Bhilai Steel Plant Accident: बीएसपी ED वर्क्स और CGM को नोटिस के बाद अब GM सस्पेंड

AD DESCRIPTION

सेल के इतिहास की पहली महिला चेयरमैन सोमा मंडल का कार्यकाल प्रबंधन के नजर में काफी पॉजिटिव बताया जा रहा है। इन्हीं के कार्यकाल में पहली बार कंपनी ने 1 लाख करोड़ से अधिक का कैश कलेक्शन किया था। देश-विदेश के बाजार में सेल के प्रोडक्ट की मांग बढ़ी। वहीं, कर्मचारी वर्ग की बात की जाए तो यह खासा नाराज है। वेतन समझौता को लेकर कर्मचारी वर्ग भड़का हुआ है। 39 माह का बकाया एरियर का भुगतान तक नहीं किया गया है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  BSP NEWS: 75 एमएम एंगल के उत्पादन में मर्चेंट मिल ने बनाया नया रिकॉर्ड, SAIL के ग्राहकों में एलएंडटी, जिंदल स्टील भी

इसी बीच सेल ने अपने कर्ज में 4000 करोड़ रुपया कमी करने के लिए बकाया अदा किया है। इसका पत्र सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर लिखा जा रहा है कि वर्तमान में सेल का कर्ज मात्र 25643 करोड़ रुपया रह गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: 120 कर्मचारी-अधिकारी अप्रैल में रिटायर, विवादित कार्मिक की विदाई से मातहत काफी खुश

SAIL में अपने कर्मचारियों को देने के लिए पैसा नहीं है। SAIL ने 4000 करोड़ का कर्जा का भुगतान किया है। वहीं, अधिकारियों को पीआरपी का पैसा दे देती है। कर्जा चुकाती है, वहीं, कर्मचारियों को देने के लिए कुछ नहीं…। बीएसपी अनाधिशासी कर्माचारी संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि कर्मचारियों को जितनी उम्मीद थी, उससे कहीं ज्यादा मायूसी हाथ लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *