छठ पूजा 2024: आस्था के रंग में रंगे मनीष पांडेय, छठ तालाबों पर गुजारा समय

Chhath Puja 2024: Manish Pandey performed puja, spent time at Chhath ponds
  • आस्था, व्रत और भक्ति के पवित्र पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मनीष पांडेय ने भिलाईवासियों को शुभकामनाएं दी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं रायपुर प्रभारी मनीष पाण्डेय ने छठ के पावन अवसर पर भिलाई के विभिन्न छठ तालाबों का भ्रमण किया।

ये खबर भी पढ़ें: महारत्न पीएसयू NTPC और ONGC बनाएगी संयुक्त उद्यम कंपनी

इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं से भेंटकर उन्हें इस शुभ अवसर की शुभकामनाएं दी एवं वरिष्ठजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री पाण्डेय ने आज सेक्टर-2 छठ तालाब, छावनी में शीतला शहीद चुम्मन यादव सरोवर, लक्ष्मण नगर, बैकुंठधाम एवं बापू नगर तालाब का भ्रमण किया और लोगों से भेंट की।

ये खबर भी पढ़ें: स्वर्गीय पति की सरकारी नौकरी थी, अंतिम भुगतान और पेंशन तक नहीं मिली

मनीष पाण्डेय ने कहा कि आस्था, व्रत और भक्ति के पवित्र पर्व छठ पूजा के पावन अवसर पर मैं भिलाईवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ राज्योत्सव: सीएम विष्णु देव साय और मोहन यादव ने बजाया ढोल, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम

उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करता है। छठ पूजा में सूर्य की आराधना की जाती है। इस त्योहार में प्रकृति के अनूठे उपहार नदियों और तालाबों की भी पूजा की जाती है। कठोर उपवास वाला यह त्योहार हमारे मन और आत्मा को शुद्ध करता है। उन्होंने कहा कि यह त्योहार हमें पर्यावरण की रक्षा और संरक्षण के लिए प्रेरित करता है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के प्लेट मिल ने रचा कीर्तिमान, कोचीन शिपयार्ड, भेल, रेलवे, हैवी प्रोजेक्ट को भेजा स्पेशल प्लेट