नागालैंड में रणजी ट्रॉफी क्रिकेट फिटनेस कैंप की कोच बनी छत्तीसगढ़ की बेटी शयला आलम, दुर्ग रेलवे कॉलोनी चर्चा में

-शयला आलम ने नागालैंड टीम के क्रिकेट स्टूडेंट्स को ग्राउंड में ट्रेनिंग कराना शुरू कर दिया है।

सूचनाजी न्यूज, दुर्ग। दुर्ग रेलवे कॉलोनी में रहने वाली बेटी शयला आलम ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। नागालैंड क्रिकेट एसोसिएशन ने बड़ी जिम्मेदारी दी है। रणजी ट्रॉफी में भाग लेने वाले सीनियर पुरुष टीम के 10 दिनों तक फिटनेस कैंप में कोच के रूप में शयला का चयन हुआ हैl शयला आलम पहली महिला हैं, जो सीनियर पुरुष क्रिकेट टीम को पावर ट्रेनिंग व मैक्स इस्ट्रेनथ प्लयेमेट्रीक्स स्पीड एडुरंस पे फोकस करवाएंगी।

Vansh Bahadur

साथ ही वे प्रेहब और रिकवरी में भी ध्यान देंगीl दुर्ग रेलवे कॉलोनी की बेटी शयला आलम छत्तीसगढ़ की पहली महिला है, जो ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रमाणित इस्ट्रेनथ और कंडीशंनिंग कोच हैंl

BCCI/NCA द्वारा क्वालीफाई लेवल-1 कोच हैं। पूरे भारत देश में सिर्फ 3 ही महिलाएं है, जिसने एग्जाम क्लियर किया है। शयला आलम 75% से अधिक परसेंटेज लाकर 140 में से पांचवा स्थान प्राप्त किया था।

साथ ही वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी की भी कोच रही हैंl अब तक वह अंडर-15 गर्ल्स BCCI/NCA हाई परफॉरमेंस कैंप के लिए इस्ट्रेनथ एंड कंडीशन कोच के रूप में काम किया हैl

शयला आलम ने बताया है कि वह BCCI अंडर-16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी सीनियर महिला टीम में भी असाइनमेंट किया हैl महिला होने के नाते शयला आलम पुरुष वर्ग के लिए काम कर रही है, पूरे भारत देश में शायद ही कोई महिला ने सीनियर स्टेट टीम कैंप में चयन किया होगाl