इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स Bhilai चैप्टर के मंच पर बच्चों की दिखी प्रतिभा, अब इंदिरा गांधी सेंटर फॉर एटॉमिक रिसर्च सेंटर पहुंचने का मौका

  • दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स, कलपक्कम  चैप्टर के द्वरा 8 एवं 9 सितम्बर को कलपक्कम में आयोजित किये जा रहे। Indira Gandhi Centre for Atomic Research Center घूमने का मौका।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दॅ इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेटल्स (The Indian Institute of Metals), भिलाई चैप्टर ने भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के मानव संसाधन विकास (Human Resource Development) विभाग के सभागार में स्कूली छात्रों के लिए मेटल्स एवं मैटेरियल्स क्विज-2023 प्रतियोगिता (Metals and Materials Quiz-2023 Competition)आयोजित किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Township: आपके घर में तो नहीं पनप रहा डेंगू का लार्वा, जरा चेक कीजिए

भिलाई चैप्टर (Bhilai Chapter) के मानद चेयरमैन और भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के अधिशासी निदेशक (संकार्य) के  अंजनी कुमार, सौम्या तोकदार-मुख्य महाप्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) की अध्यक्षता में संपन्न इस प्रतियोगिता में भिलाई, दुर्ग, रायपुर एवं बैकुंठ के 18  स्कूलों से कुल 36 टीमों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें : BSP OA Election: अध्यक्ष पर दो नरेंद्र कुमार, महासचिव पर परविंदर के खिलाफ एम श्रीनिवास और अंकुर के विरुद्ध सत्यप्रकाश शर्मा, 11 जेडआर निर्विरोध

प्रतियोगिता में बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BSP Senior Secondary School) सेक्टर 10 (Sector 10), भिलाई  के नेत्रांश कुमार साहू (Netransh Kumar sahu) एवं के शुभम रेड्डी (K Shubham Reddy) के टीम ने विजेता का ख़िताब प्राप्त किया है। दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School), रिसाली अर्थ अग्रवाल (Arth Agrawal) एवं सिद्धांत बर्पंडा (Sidhant Barpanda) की टीम ने उप विजेता रही।

ये खबर भी पढ़ें : Railway News: रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक में सुझावों का खुला पिटारा, DRM बोले-होगा अमल

दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School)रिसाली के ही यद्नेश हिरवे एवं तन्मय अग्रवाल की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है। डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको, बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BSP Senior Secondary School) सेक्टर-10, भिलाई  एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) रिसाली की अन्य टीमों ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : भिलाई स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप के कार्मिकों को मिला शिरोमणि अवॉर्ड

क्विज प्रतियोगिता के अलावा “मैटेरियल्स रिसर्च में आर्टिफिशियल  इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग का महत्त्व(Importance of artificial intelligence and machine learning in materials research) पर तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

इस भाषण प्रतियोगिता में कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल (Krishna Public School International), नया रायपुर के पर्थ पटेल (Parth Patel) विजेता रहे। दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) रायपुर के अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दिल्ली पब्लिक स्कूल (Delhi Public School) भिलाई के अदिति अग्रवाल (Aditi agarwal) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया एवं बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल (BSP Senior Secondary School) सेक्टर 10 के सुमित कुमार सिंह (Sumeet Kumar SIngh) और डीएवी पब्लिक स्कूल (DAV Public School) हुडको की सुदीक्षा तिवारी (Sudeeksha Tiwary) को सांत्वना पुरस्कार मिला।

ये खबर भी पढ़ें : CG Election 2023: मतदान केंद्रों में बूथ लेवल एजेंट्स के लिए गाइडलाइन जारी

इस क्विज एवं तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स, भिलाई चैप्टर के मानद कोषाध्यक्ष एसएसआरसी मूर्ति  की विशेष भूमिका रही।

सी. श्रीनाथ-प्रबंधक (ब्लास्ट फर्नेस) इस क्विज प्रतियोगिता के क्विज मास्टर एवं डॉक्टर सोम भारती भार्गव ने सहायक क्विज मास्टर की भूमिका बखूबी निभाई। सुभाष कुमार अग्रवाल ने स्कोरर की भूमिका में थे। उदय भानु तिवरी ने मंच संचालन किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में जीतेंन्द्र कुमार वर्मा, मनीषा नंदी, केडी.निर्मलकर, सुरेश कुमार एवं उनके अन्य साथियों का विशेष योगदान एवं सहभागिता रही है।

ये खबर भी पढ़ें : अहिवारा का सियासी द्वार, कांग्रेस-भाजपा से धर्म गुरु, पद्मश्री, जज, इंजीनियर, जिला शिक्षा अधिकारी और डाक्टर दावेदार

दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स (The Indian Institute of Metals), भिलाई चैप्टर के मानद सचिव केवी शंकर ने बताया की क्विज प्रतियोगिता के विजेता एवं उप विजेता टीमों के सदस्यों को संस्था द्वरा दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स, कलपक्कम  चैप्टर के द्वरा 8 एवं 9 सितम्बर को कलपक्कम में आयोजित किये जा रहे। राष्ट्रीय स्टार के विख्यात “प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश स्मृति मैटेरियल्स क्विज-2023(Professor Brahm Prakash Smriti Materials Quiz-2023) में भाग लेने के लिए प्रायोजित किया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : नवीन पत्रकारिता पर राज्यपाल बोले-शिक्षक, शिक्षा और शिक्षार्थी होते हैं राष्ट्र के निधि

उन्होंने यह भी बताया कि दि इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेटल्स, भिलाई चैप्टर द्वारा स्कूली छात्रों के लिए “मेटल्स एवं मैटेरियल्स क्विज” प्रतियोगिता का आयोजन विगत 22 वर्षों से हर वर्ष आयोजित किया जा रहा है। इससे भिलाई के स्कूली छात्रों को राष्ट्रीय स्टार के विख्यात “प्रोफेसर ब्रह्म प्रकाश स्मृति मैटेरियल्स क्विज-2023” में भाग लेने एवं इंदिरा गांधी सेण्टर फॉर एटॉमिक रिसर्च (Indira Gandhi Centre for Atomic Research Center) के भ्रमण का मौका मिल रहा है।

ये खबर भी पढ़ें : Chhattisgarh Sarkari Job: राज्य में बांधों की सुरक्षा और रखरखाव के लिए 50 नए पद सृजित

भिलाई में आयोजित क्विज प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के छात्र, छात्राएं एवं शिक्षकों ने भी भाग लिया एवं बीच बीच में उनके लिए पूछे गए कई सवालों के जवाब देकर उपहार प्राप्त किया।
कार्यक्रम के अंत में ईडी वर्क्स अंजनी कुमार एवं सौम्य तोकदार के द्वारा प्रतियोगिता के सभी विजेताओं, उपविजेताओं, सांत्वना पुरस्कार विजेताओं, क्विज मास्टर एवं उनके सहयोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया। 

ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS: इमरजेंसी सेवा का बढ़ेगा दायरा, डायल 100 व 112  के लिए प्रदेशभर में दौड़ेंगे 400 नए वाहन