CII Manufacturing Quiz: सेल BSP के मैनेजर ऐमन अली और Bokaro Steel Plant के राहुल रंजन की टीम ने जीता फर्स्ट अवॉर्ड

  • प्रतियोगिता में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया था।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ऊर्जा प्रबंधन विभाग (Energy Management Department) के प्रबंधक ऐमन अली और बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के हॉट स्ट्रीप मिल (एचएसएम) के प्रबंधक राहुल रंजन पंडा की टीम ने स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (Steel Authority of India Limited) का प्रतिनिधित्व करते हुए, प्रतिष्ठित सीआईआई विनिर्माण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता “अनवेश” में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai विकास के साथ है, अपने प्रेमप्रकाश के साथ है: पाण्डेयजी

क्विज का संचालन प्रसिद्ध क्विजमास्टर गिरि पिकब्रेन बालासुब्रमण्यम ने किया। इस प्रतियोगिता में भारत के विनिर्माण क्षेत्र की 100 से अधिक टीमों ने भाग लिया था, जिनमें एलएंडटी, टाटा समूह, हीरो, जेएसडब्ल्यू, गोदरेज, ब्लू स्टार आदि कंपनियां तथा कॉलेज की टीमें शामिल थीं।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL Bonus: बीएसपी कर्मचारियों ने संयुक्त यूनियन से कहा-आप आगे बढ़िए, हम हड़ताल में देंगे साथ

क्विज के चुनौतीपूर्ण प्रारंभिक दौर और कठिन सेमीफाइनल राउंड को सफलतापूर्वक पार कर सेल की टीम ने अंतिम चरण में स्थान बनाते हुए प्रथम पुरस्कार हासिल किया। प्रतिष्ठित सीआईआई विनिर्माण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें : Bhilai Steel Plant: सिंटर प्लांट के कार्मिकों ने जड़े चौके-छक्के, SP-3 Exhauster Ki Shan बना चैंपियन