- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीटू ने दिया सेक्टर 9 अस्पताल में संघर्ष का संदेश।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू की टीम दूसरे दिन भी सेक्टर 9 अस्पताल पहुंची। महिला डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, इंटर्न ट्रेनिंग नर्सिंग स्टाफ, महिला टेक्नीशियन, महिला अटेंडेंट आदि से मुलाकात कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं उसके संघर्षों के महत्व पर अपना संदेश दिया। वैसे तो हर दिन महिलाओं का दिन है, किंतु समानता के अधिकार के लिए संघर्ष करने का प्रण लेने हेतु 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।
अभी भी अधर में ही है अस्पताल का झूला घर
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू की टीम के द्वारा जब सेक्टर 9 अस्पताल में काम कर रहे महिला कर्मियों से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि आज भी सेक्टर 9 में झूला घर नहीं बन पाया है, जबकि सीटू ने बहुत पहले सेक्टर 9 अस्पताल में झूला घर की मांग किया था।
नियम अनुसार महिला कामगारों के कार्य क्षेत्र में छोटे बच्चों को संभालने के लिए झूला घर बनाया जाता है। सेक्टर 9 अस्पताल में बहुत सी ऐसी महिला कामगार हैं, जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं।