- 11 जनवरी को होगा सीटू का 19 वां त्रय वार्षिक सम्मेलन।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। हिंदुस्तान स्टील एम्पलाइज यूनियन भिलाई सीटू का 19वां त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन 11 जनवरी 2026 को होगा। यूनियन की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया।
यूनियन के विधान के अनुसार पिछले सम्मेलन से 3 वर्ष पूर्ण हो जाने के पश्चात तीन माह के अंदर यूनियन का सम्मेलन करना होता है। 18वां त्रय वार्षिक सम्मेलन 8 जनवरी 2023 को संपन्न हुआ था।
महासचिव जगन्नाथ प्रसाद त्रिवेदी के अनुसार 19वें त्रय वार्षिक सम्मेलन में विस्तारित कार्यकारिणी समिति के सदस्य पदेन प्रतिनिधियों के रूप में भाग लेंगे।
इसके अलावा 19 वें त्रय वार्षिक सम्मेलन हेतु जारी किए गए दिशा निर्देश के अनुसार जोनल एवं ब्रांच सम्मेलन में चुने गए प्रतिनिधि इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
यह होगी सामान्य सम्मेलन की मुख्य कार्यवाही
यूनियन के महासचिव जगन्नाथ त्रिवेदी ने बताया कि यूनियन के त्रय वार्षिक सामान्य सम्मेलन में पिछले तीन वर्षों में यूनियन के द्वारा किए गए गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की जाती है। साथ ही साथ 3 वर्ष के आय व्यय की रिपोर्ट रखी जाती है, जिस पर सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधि चर्चा करते हैं। तत्पश्चात दोनों रिपोर्ट को पारित किया जाता है, उसके बाद सम्मेलन में आगामी 3 वर्षों के लिए नई कार्यकारिणी का चुनाव किया जाता है।
सभी जोन के हो चुके हैं सम्मेलन
सीटू नेता ने बताया भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर यूनियन 9 जोन में काम करता है, जिसमें अस्पताल जोन, नॉन वर्क्स जोन, मैकेनिकल जोन, आयरन जोन, कोक ओवन जोन, सर्विसेज जोन, पीएंडई जोन, स्टील जोन एवं मिल जोन शामिल है।

वहीं, राजहरा इकाई यूनियन के ब्रांच के रूप में कार्य करता है। सभी जोनों का जोनल सम्मेलन संपन्न हो चुका है, जिसमें जोनल समिति का चुनाव किया गया। 19वें त्रय वार्षिक सम्मेलन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों का चुनाव किया गया।
सम्मेलन की तैयारी हेतु कार्यरत जोनल समितियों के अलावा अलग-अलग समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय की गई, जिनके माध्यम से रिपोर्ट तैयार करने से लेकर सम्मेलन स्थल की व्यवस्था देखने, प्रतिनिधियों को 15 दिन पूर्व सम्मेलन का नोटिस देने सहित सभी तैयारियां को किया जाएगा ताकि सम्मेलन सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
















