NMDC के CMD पहुंचे किरंदुल, Pay Revision, रेल-बस सेवा संग इसकी मांग

किरन्दुल-विशाखापटनम यात्री रेल की सुविधा है, किंतु चिकित्सकीय परामर्श से उपचार हेतु हैदराबाद जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है।

सूचनाजी न्यूज, किरंदुल। एनएमडीसी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक अमिताभ मुखर्जी जब आयरन ओर माइंस किरंदुल पहुंचे तो कर्मचारियों ने पे-रिवीजन (Pay Revision) का मामला उठा दिया। 15 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा और जल्द से जल्द सकारात्मक फैसला लेने की मांग की। मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव एके सिंह के नेतृत्व में परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में 15 बिंदुओं का मांगपत्र श्रम संघ द्वारा सौंपा गया।

आप भी पढ़िए कर्मचारियों की मांग

-1 जनवरी 2022 से लंबित कर्मचारियों का पुनरीक्षित वेतन समझौता को माह फरवरी 2024 तक पूर्ण किया जाए।
-एनएमडीसी के रिक्त पदों पर कर्मचारियों की भर्ती शीघ्र करने, परियोजना चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टॉफ के नियमित पदों पर भर्ती के साथ ही साथ अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान किया जाए।
-किरन्दुल परियोजना में बहुप्रतीक्षित ओव्हर ब्रिज का निर्माण कार्य लगभग 13 वर्षों से अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है, इस कार्य को शीघ्रताशीघ्र पूर्ण कराया जाए।
-साथ ही साथ रेलवे द्वारा किये गये सर्वेक्षण के पश्चात् लंबित रेलवे स्टील ब्रिज एवं फुट ब्रिज (रेलवे स्टेशन के समीप) निर्माण कार्य को गति प्रदान की जाए।
-मशीनों, कल-पुजों, औजारों एवं उपकरणों की कमी को दूर किया जाए, जिससे उत्पादन एवं उत्पादकता प्रभावित न हो।
-परियोजना के अंतर्गत चिकित्सा, सेवा, समस्त निर्माण कार्यों आदि समस्त प्रकार के कार्यों का नियंत्रण एवं निगरानी बीआईओएम, किरन्दुल कॉम्प्लेक्स के परियोजना प्रमुख के अधीनस्थ किया जाए।
-वर्तमान में किरन्दुल-विशाखापटनम यात्री रेल की सुविधा है, किंतु चिकित्सकीय परामर्श से उपचार हेतु हैदराबाद जाने के लिए रेल सुविधा उपलब्ध नहीं है। किरन्दुल से हैदराबाद जाने हेतु रेल सुविधा के विस्तार हेतु रेलवे के उच्चाधिकारियों से पत्राचार किया जाए।
-साथ ही साथ जगदलपुर से भुवनेश्वर तक की जो यात्री रेल सुविधा है, उसका विस्तार करते हुए किरन्दुल तक अथवा कम से कम दंतेवाड़ा तक रेल यात्रा की सुविधा प्रदान करने हेतु रेलवे से चर्चा की जाए।
-किरन्दुल-दंतेवाड़ा मार्ग अत्यंत ही जर्जर स्थिति में है। ग्राम पाढ़ापुर के पास सड़क का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होकर धंस गया है, जिसके कारण दुर्घटनायें घटित हो रही है।
-बचेली से किरन्दुल मार्ग की बंद हो चुकी स्ट्रीट लाईट को सुधरवाने का कष्ट करें, जिससे बचेली से किरन्दुल तक रात्रि कालीन सेवा एवं चिकित्सकीय कार्य से आने-जाने वाले कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित आवागमन किया जा सके।

विद्युत शवदाह की मांग 

-किरन्दुल एवं बचेली नगरवासियों के लिए पाढ़ापुर स्थित एकमात्र मुक्तिधाम है। अतः सुविधाओं में उन्नयन करते हुए विद्युत शवदाह गृह का निर्माण एवं वहां पर भवन, पोस्टमार्टम हेतु कक्ष, गार्डन, जल आदि सुविधायें उपलब्ध कराई जाए।

-परियोजना क्षेत्रांतर्गत विविध सामाजिक / सांस्कृतिक भवन पुराने हो चुके हैं, जिनका जीर्णोद्धार कराया जाए। गीदम एजुकेशन हब की भांति किरन्दुल-बचेली क्षेत्रांतर्गत एजुकेशन एवं स्र्पोट्स एकेडमी की सुविधा प्रदान की जाए, जिससे की स्थानीय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने का अवसर प्रदान किया जा सके।

किरन्दुल से रायपुर, दुर्ग के लिए भी बस सेवा

-परियोजना द्वारा चिकित्सकीय कार्य एवं विद्यार्थियों के लिए किरन्दुल से हैदराबाद एवं विशाखापट्नम निःशुल्क परिवहन सेवा प्रदान की जा रही है, इसी तर्ज पर किरन्दुल से रायपुर एवं दुर्ग के लिए भी बस सेवा संचालित की जाए।

निगम द्वारा प्रशासनिक अधिकारी के पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिस पर आगामी कार्रवाई शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण की जाए।

सांस्कृतिक क्लब का निर्माण कार्य कराया जाए

परियोजना क्षेत्रांतर्गत निर्माणाधीन बहुमंजिला ईमारतों में अत्याधुनिक अग्निशमन सेवा सुविधा उपलब्ध करायी जाए, जिससे आकस्मिक परिस्थितियों में किसी भी गंभीर दुर्घटना की आशंकाओं को खारिज किया जा सके।

समस्त आवासीय कॉलोनियों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सांस्कृतिक/कला मंच (क्लब) निर्माण कार्य कराया जाए।

लोडिंग प्लांट नगर से दूर करें शिफ्ट

परियोजना का लोडिंग प्लांट नगर के आवासीय कॉलोनियों के निकट में स्थित होने के कारण समय-समय पर अनेक प्रकार की परेशानियों (सड़क दुर्घटना, धूल, ध्वनि प्रदूषण आदि) का सामना करना पड़ता है।

अतः भविष्य में योजनाबद्ध तरीकेसे लोडिंग प्लांट को आवासीय कॉलोनियों से दूर विस्थापित किया जाना उचित होगा। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर मौखिक रूप से सार्थक परिचर्चा की गई, जिस पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया।

सीएमडी से चर्चा के दौरान ये रहे मौजूद

इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सुरेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, वेणुधर, राजेन्द्र यादव, राकेश लाल, ओम कुमार साहू,  दुर्गा प्रसाद,  अरविंद गुप्ता, नथेला राम नेताम, बिजी प्रदीप, प्रशांत ठाकुर, शैलेश रथ, त्रिलोक बांधे, अनुपमा भद्रा, देवनारायण, सैयद जिया उल हसन, देवेंद्र साहू, एम. के. मल्लाह  सहित यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।