स्टील प्लांट हादसे में जान गंवाने वाले मजदूर के परिवार को दें अनुकंपा नियुक्ति, प्राइवेट प्लांट एक्सीडेंट पर गरमाई सियासत

  • जिला इंटक ने मांगी मृतक के परिजन के लिए अनुकम्पा नियुक्ति। डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा को सौंपा पत्र।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। दुर्ग जिला के औद्योगिक प्रतिष्ठान में हुई दुर्घटना और अन्य प्रतिष्ठानों में सुरक्षा के मामलों को लेकर जिला इंटक के पदाधिकारियों ने उपनिदेशक एके पांडे से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में एसबी सिंह, विश्वनाथ साहू, गिरिराज देशमुख, खुर्शीद कुरैशी, के रामटेके सहित अन्य प्रमुख रूप से शामिल थे।

ये खबर भी पढ़ें:  राउरकेला स्टील प्लांट: समाधान, ये शब्द नहीं सभागार का है नाम, अब यहीं होगी बैठकी

राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस जिला दुर्ग समिति ने दुर्ग शहर में रायपुर स्टील एंड पावर प्लांट रसमला दुर्ग में 5 अगस्त को हुई दुर्घटना को लेकर उपनिदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य से मुलाकात कर मांग पत्र सौंपा। 5 अगस्त को रसमड़ा स्थित संयंत्र में बड़ा हादसा हुआ, जिसके प्रभाव क्षेत्र में मौजूद 3 मजदूर घायल हो गए, जिसमे एक मजदूर की मृत्यु हो गई। इसके लिए दुर्घटना को ही जिम्मेदार बताया जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें:  जिस जगह पर वीरनारायण सिंह हुए शहीद, वहीं सीएम भूपेश बघेल ने की प्रतिमा स्थापित, रायपुर को 132 करोड़ की सौगात

दुर्घटना की जांच कर दोषियों पर हो कार्यवाही

दुर्ग जिला इंटक के पदाधिकारियों ने डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। और भविष्य में ऐसी दुर्घटना की पुनरावृत्त न हो इसके लिए सभी सुधारात्मक कदम उठाए जाने चाहिए। ऐसी दुर्घटना से कर्मचारियों में भय का माहौल बना हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें:  Rourkela Steel Plant ने बिजली उत्पादन में रचा कीर्तिमान, DIC बधाई देने और ED पहुंचे मिठाई खिलाने

मौत के लिए सीधे तौर पर दुर्घटना जिम्मेदार

यूनियन पदाधिकारियों ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना की मुख्य वजह कार्यस्थल पर एक बड़ा हादसा होना बताया है,जहां दो कर्मचारी के जलने और चोट लगने के कारण घायल हुए। वहीं, दुर्घटना के कारण बनी परिस्थिति में एक कर्मचारी खेमलाल साहू की मृत्यु तक हो गई। इंटक का मानना है कि खेमलाल की मृत्यु 5 अगस्त के दिन हुई, जो दुर्घटना का ही परिणाम है।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP स्कूलों में स्पेलिंग का सरताज बना सेक्टर 9, दूसरे पर रुआबांधा और तीसरे स्थान पर सेक्टर-5 स्कूल

घायलों के इलाज और अन्य खर्च वहन करे कंपनी

जिला इंटक अध्यक्ष पूरन वर्मा ने डिप्टी डायरेक्टर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से चर्चा के दौरान अन्य 2 घायल कर्मचारियों के इलाज एवं बंदोबस्त के लिए भी मांग की है। अपने पत्र में जिला इंटक ने दुर्घटना में घायल देवेंद्र कुमार साहू और सदानंद सिंह के समुचित इलाज के लिए प्रबंधन को निर्देशित करने उपनिदेशक से अपील की है। जिला दुर्ग इंटक मृतक के परिजनों से मुलाकात करने जल्द ही जाएगा।