Suchnaji

बधाई हो…! BSP प्लेट मिल के श्रमिकों को मिला गिफ्ट

बधाई हो…! BSP प्लेट मिल के श्रमिकों को मिला गिफ्ट
  • सुरक्षा को प्रत्येक कामगार की आदतों में शामिल करने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के सराहनीय पहल को अनवरत बनाये हुए प्लेट मिल ने सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में लेकर सुरक्षा-आदतों को प्रोत्साहन दे रहा है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के प्लेट मिल में सुरक्षा पुरस्कार सम्मान कार्यक्रम का आयोजन प्लेट मिल के सभागार में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

AD DESCRIPTION

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुरक्षा हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें सबसे पहले अपनी सुरक्षा, अपने साथियों की सुरक्षा तथा मशीनों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यस्थल में बेहतर हाउसकीपिंग एवं इलुमिनेशन को भी ध्यान में रखना है। हमें नियर मिस केस के बारे में जागरूक होना आवश्यक है। प्लेट मिल परिवार के हमारे समस्त कर्मचारियों एवं अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता के साथ-साथ सुरक्षा पर भी अत्यधिक ध्यान देना है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BSP: कब्जेदारों पर एक्शन, अवैध निर्माण ध्वस्त, टाउनशिप में 350 झुग्गी हटाने की तैयारी

सुरक्षा को प्रत्येक कामगार की आदतों में शामिल करने हेतु भिलाई इस्पात संयंत्र के सराहनीय पहल को अनवरत बनाये हुए प्लेट मिल ने सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता में लेकर सुरक्षा-आदतों को प्रोत्साहन दे रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 हॉयर पेंशन फॉर्मूला: लाखों का हिसाब फिर बिगड़ा, EPFO ने हटाया सर्कुलर

इसी कड़ी में मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे ने विभाग के कार्मिकों कौशल, अजय विश्वकर्मा, सुरक्षा अनमोल से प्रमोद, नेमीचंद, नारायण, राजकुमार, सुरक्षा दक्ष से संजय साहू, कुलेश्वर साहू, खेमचंद, बीरेंद्र कुमार, राजेश, शोमिम, देवानंद साह, विजय देवांगन, देवल कुमार, राजा यादव, इंद्रजीत ठाकुर, अपूप, गिरेन्द्र, प्रभात कुमार देवांगन को सुरक्षा के प्रति उनके उत्कृष्ट कार्यो हेतु सम्मानित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: Odisha Train Accident: Bhilai Steel Plant में बनी रेल पटरी पर हादसा, 238 की मौत, 900 से ज्यादा जख्मी, रेलवे रिपोर्ट में ये बात, बीएसपी जुटी पटरी जांच में

कार्यक्रम में विशेष अतिथियों के रूप में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं विद्युत) एसके वर्मा, महाप्रबंधक (प्रचालन) एचके बहुरूपी, महाप्रबंधक (यांत्रिकी) जे सुधाकर, महाप्रबंधक (प्रचालन) डी राय, महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी, डी सारंगी तथा महाप्रबंधक सुमन मित्रा, महाप्रबंधक संजय कुमार, महाप्रबंधक संजय त्रिपाठी, उप महाप्रबंधक राजेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम में उपस्थित विशेष अतिथियों ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant में नहीं होने देंगे रिश्वतखोरी, खुली ज्ञान की तिजोरी

कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक एवं विभागीय सुरक्षा अधिकारी डी सारंगी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्मिक विभाग की ओर से विजय कुमार सहायक प्रबंधक (कार्मिक-मिल्स जोन-3) अतिरिक्त श्रम कल्याण अधिकारी सुखचंद तथा श्यामल बैनर्जी ने अपना योगदान दिया।