भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों ने ली इंटक की सदस्यता, वेतन समझौता, नाइट एलाउंस का मुद्दा छाया

Contract workers of Bhilai Steel Plant took membership of INTUC
  • भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य ठेका श्रमिकों को सेल से मिलने वाले एडब्ल्यूए, 2300 रुपया वास्तविक रूप से वेतन में दिया जाए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ने भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्यरत, ठेका श्रमिकों का इंटक यूनियन से जोड़ने एवं संगठित करने के अभियान में सदस्यता अभियान शुरू कर दिया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोक ओवन विभाग एवं ब्लास्ट फर्नेस एवं सिंटरिंग प्लांट के ठेका श्रमिकों ने इंटक यूनियन के कार्यालय में आकर सदस्यता ग्रहण की।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  BSP में हादसा, मजदूर की नाक से माथे तक गहरा जख्म, ठेकेदार ले गया प्राइवेट अस्पताल

AD DESCRIPTION

अन्य विभागों के श्रमिकों ने भी अपनी समस्या लेकर इंटक यूनियन के कार्यालय आ रहे हैं। सदस्यता अभियान के बाद चर्चा पर श्रमिकों ने इंटक यूनियन से मांग की है कि ठेका श्रमिकों का वेतन समझौता को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए। मूल वेतन निर्धारित किया जाए। एचएचएलटी ठेका श्रमिकों को एस-1 ग्रेड का वेतन दिया जाए। ठेका श्रमिकों का 15 लाख का दुर्घटना बीमा जल्द से जल्द किया जाए।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:  RSP के अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए 40 फीट ऊंचा रैपलिंग टॉवर, ऑस्ट्रेलियन चाल के लकड़ी तख्ते, रेंगने की सुरंग, बंदरनुमा कूदने की रस्सी का इंतजाम

AD DESCRIPTION

भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य ठेका श्रमिकों को सेल से मिलने वाले एडब्ल्यूए, 2300 रुपया वास्तविक रूप से वेतन में दिया जाए। भिलाई इस्पात संयंत्र में कार्य ठेका श्रमिकों का हर 5 साल में उनके पद को बढ़ाया जाए। अकुशल से अर्ध कुशल एवं अर्ध कुशल से कुशल एवं कुशल से अति कुशल किया जाए, जिससे कि उनके तकनीकी दक्षता का उपयोग एवं उसका वेतन मिले।

संयंत्र में तीनों शिफ्ट में कार्यरत श्रमिकों को रात्रि भत्ता चालू किया जाए, क्योंकि ठेका श्रमिकों का उत्पादन में तीनों शिफ्ट में योगदान है, भिलाई इस्पात संयंत्र में राजहरा माइंस एवं संयंत्र के अंदर अन्य ठेका कंपनी में दिया जा रहा है एवं ठेका श्रमिकों ने कम वेतन मिलने एवं गेट पास नहीं बनाने की समस्या को भी अवगत कराया।

ये खबर भी पढ़ें:  BSP में हॉट मेटल, सरिया, रेल पटरी और सिंटर प्रोडक्शन में बने दनादन रिकॉर्ड

स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार साहू ने कहा कि श्रमिकों की समस्या पर तुरंत कंपनी एवं प्रबंधन से चर्चा कर वेतन एवं गेट पास की समस्या का निराकरण कराया। अन्य मुद्दों पर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन से लगातार चर्चा कर एवं कुछ विषयों का जल्द निराकरण कराने के लिए संघर्षरत हैं और अन्य मांगों के लिए इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जी संजीवा रेड्डी एवं राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार सिंह से चर्चा की जाएगी।

उन्हें भी भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों की मांगों के निदान के लिए अवगत कराया जाएगा। भिलाई इस्पात संयंत्र के ठेका श्रमिकों को उनके वाजिब हक दिलाने के लिए संगठित किया जाएगा एवं स्टील ठेका श्रमिक यूनियन इंटक ठेका श्रमिकों के सुविधाओं एवं उनके हकों में बढ़ोतरी के लिए संघर्ष रत रहेगा। सदस्यता अभियान में नारायण राठौर, सीपी वर्मा, एके विश्वास, दीनानाथ सिंह सार्वा, आर दिनेश, गुलाबदास, सुरेश कुमार, जसवीर सिंह, गुरुदेव साहू, संतोष ठाकुर, जय राम धुर्व, दामन साहू, नारायण उत्तम, भुनेश्वर, रामकुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *