Suchnaji

सेल में नौकरी के साथ बी-टेक के लिए बोकारो में काउंसिलिंग, पढ़िए डिटेल

सेल में नौकरी के साथ बी-टेक के लिए बोकारो में काउंसिलिंग, पढ़िए डिटेल
  • पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी डिप्लोमा कर्मचारियों में नामांकन को लेकर काफी उत्साह है।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) में कार्यरत डिप्लोमा कर्मचारियों (Diploma Employee) को आगे की पढ़ाई करने के लिए फ्लेक्सिबल टाइमिंग के साथ रेगुलर बी-टेक (Regular B Tech) में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। बोकारो इस्पात डिप्लोमाधारी कामगार यूनियन बीडू के आग्रह पर गुरु गोविंद सिंह एजुकेशनल सोसाइटी टेक्निकल कैंपस कांड्रा द्वारा गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल सेक्टर-5 में विशेष काउंसलिंग की व्यवस्था की गई।

AD DESCRIPTION R.O. No.12945/84

ये खबर भी पढ़ें: यूनाइटेड नेशन की सोच को पूरा कर रहा भिलाई स्टील प्लांट, जानलेवा 100 टन पीसीबी ऑयल नष्ट

यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने कहा कि वर्ष 2013 से एएमआईई की डिग्री का मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण प्रोफेशनल डिप्लोमा इंजीनियर्स (Professional Diploma Engineers) अपनी आगे की पढ़ाई नहीं कर पा रहे थे। इस परेशानी को ध्यान में रखते हुए बोकारो इस्पात डिप्लोमा धारी कामगार यूनियन (Bokaro Steel Diploma Holder Workers Union) के द्वारा जीजीईएसटीसी के डायरेक्टर प्रियदर्शी जरुआर से संपर्क किया गया, उसके बाद वहां से संयुक्त रूप में लगातार झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ़ टेक्नोलॉजी और एआईसीटीई को पत्राचार एवं विभिन्न माध्यमों से डिप्लोमा इंजीनियर्स की इन समस्याओं से अवगत कराया जाता रहा।

ये खबर भी पढ़ें: 6205 श्रमिक परिवारों को मिला 11 करोड़ 41 लाख का चेक

एक लंबे संघर्ष के बाद अन्ततः वर्ष 2023 में एआईसीटीई द्वारा जारी प्रोसेस हैंडबुक 2023-24 के गाइडलाइन में प्रोफेशनल डिप्लोमा इंजीनियर के लिए फ्लैक्सिबल टाइमिंग के साथ रेगुलर बीटेक करने का उल्लेख किया गया। और इसके साथ ही प्रोफेशनल डिप्लोमा इंजीनियर्स के लिए रेगुलर बी-टेक करने की यह व्यवस्था पूरे देश में लागू हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारी उतरे सड़क पर, निकाली रैली, पुलिस से धक्का-मुक्की

यूनियन के अध्यक्ष रविशंकर ने कहा कि काउंसिलिंग के दौरान मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, और सिविल ब्रांच के लिए क्रमशः 30-30 सीटों के लिए नामांकन लिया जा रहा है। पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी डिप्लोमा कर्मचारियों में नामांकन को लेकर काफी उत्साह है।

ये खबर भी पढ़ें: सहायक श्रमायुक्त केंद्रीय धनबाद के सामने बीएसएल प्रबंधन-सीटू आमने-सामने, गहराया विवाद

AD DESCRIPTION RO: 12822/ 117