- कर्मी नितेश सिंह को कमेटी द्वारा बुलाकर भी पूरे घटना का विवरण लिया गया है। अभी सभी संबंधित चिकत्सा अधिकारी एवं नर्सिंग स्टाफ को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
सूचनाजी न्यूज, बर्नपुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (SAIL) के इस्को बर्नपुर स्टील प्लांट (IISCO Burnpur Steel Plant) के कर्मचारी के बच्चे की मौत का मामला लगातार दूसरे दिन भी प्लांट से लेकर टाउनशिप तक छाया रहा। सेल आईएसपी कर्मी के नवजात शिशु (New Born Baby) की मौत के बाद बनी उच्च स्तरीय कमेटी की जांच पड़ताल जारी है। जांच में लीपापोती की स्थित में आईएसपी कारखाने (ISP Factory) और बर्नपुर हस्पताल (Burnpur Hospital) में कामकाज ठप करने का दावा किया जा रहा है।
सेल (SAIL) आईएसपी कर्मी (ISP Employee) के नवजात शिशु की मौत के बाद हुए हंगामे और विरोध प्रदर्शन के बाद बनी उच्च स्तरीय कमेटी की जांच पड़ताल बर्नपुर स्थित डायरेक्टर इंचार्ज कार्यालय में चल रही है। सोमवार सुबह से ही बर्नपुर हॉस्पिटल के चीफ मेडिकल अधिकारी (Chief Medical Office) इंचार्ज डॉक्टर सुसंता सिन्हा (Dr. Susanta Sinha) और पूर्णिमा सिन्हा (Purnima Sinha) से पूछताछ की गई।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant में आवाज उठानी और शोर मचाना जरूरी, तभी मिल रहा पूरा वेतन
कर्मी नितेश सिंह (Nitesh Singh) को कमेटी द्वारा बुलाकर भी पूरे घटना का विवरण लिया गया है। अभी सभी संबंधित चिकत्सा अधिकारी (Medical Officer) एवं नर्सिंग स्टाफ (Nursing Staff) को बुलाकर पूछताछ की जा रही है।
गौरतलब है कि सेल आईएसपी प्रबंधन (SAIL ISP Management) की तरफ से एक कमेटी बना कर आज ही रिपोर्ट सौंपने का लिखित आश्वासन दिया गया था। कर्मियों (Employees) का कहना है कि अगर जांच पड़ताल में लीपापोती हुई तो पूरा कर्मियो का आक्रोश भड़क सकता है, जिसका सीधा असर कारखाना (Factory) और बर्नपुर हस्पताल (Burnpur Hospital) में पड़ेगा। कर्मियो ने 30 जून 2021 को भी 100% हड़ताल करके आईएसपी प्रबंधन की नींद उड़ा दी थी, जिसके कारण कर दिनों तक उत्पादन सामान्य नहीं पाया था और आईएसपी (ISP) को करोड़ों रुपए की क्षति हुई थी।
इस कमेटी की रिपोर्ट पर पूरे सेल कर्मियों (SAIL Employee) की नजर बनी हुई है। 39 माह एरियर, नाइट शिफ्ट एलाउंस, एचआरए समेत अभी तक 2017 का वेतन समझोता पूर्ण रूप से लागू न होने के कारण सभी सेल कर्मी आग बबूला हैं।