
- सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। राहगीर तथा स्कूल के बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप खासतौर से हुडको की समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय पार्षद सीजीएम टाउनशिप के पास पहुंच गए। बरसात से पूर्व हुडको और हॉस्पिटल सेक्टर की मुख्य सड़कों के डामरीकरण वचौड़ीकरण करने की मांग की है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: रंग के आधार पर फटाफट कर रहे अनफिट मकान को फिट और फिट को अनफिट
नगर पालिका निगम भिलाई के महापौर परिषद् के सदस्य,पूर्व नेता प्रति पक्ष व प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सीजू एंथोनी ने नगर सेवा विभाग के मुख्य महाप्रबंधक उत्पल दत्ता को ज्ञापन सौंपा है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई के 5 अधिकारी व 1 कर्मचारी को मिला शाबाश पुरस्कार
भिलाई महिला महाविद्यालय सेक्टर 9 से होते हुए स्कंद आश्रम, शंकराचार्य स्कूल से लेकर डीएवी स्कूल तक, डीएवी पब्लिक स्कूल हुडको से लेकर इस्पात क्लब हॉस्पिटल सेक्टर शहीद चौक से होते हुए फारेस्ट एवन्यू तक तथा नर्सिंग कॉलेज से लेकर स्टेट बैंक के बाजू से इस्पात क्लब शहीद चौक तक कि सड़कों के डामरीकरण की मांग की है।
सभी मुख्य मार्गों पर यातायात का भारी दबाव रहता है। भिलाई दुर्ग के लगभग सभी स्कूलों की बसे इस मार्ग से होकर गुज़रती है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। राहगीर तथा स्कूल के बच्चे और शिक्षक शिक्षिकाएं दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में Green Heaven Garden, DIC-ED के पड़े कदम
इसलिए स्कूल खुलने से पूर्व और बारिश शुरू होने से पहले डामरीकरण करवाना बेहद जरूरी है। मांग को आवश्यक बताते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने तत्काल ही डामरीकरण करवाने हेतु आश्वासन दिया। साथ ही टाउनशिप में लगातार सड़कों के डामरीकरण एवं चौड़ीकरण किए जाने पर मुख्य महाप्रबंधक का आभार भी व्यक्त किया।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद खान, भिलाई इस्पात संयंत्र के पूर्व विधि अधिकारी गिरिजा शंकर सिंह, नंदिनी इंटक के पूर्व अध्यक्ष आरबीके राव, सियान सदन हुडको के अध्यक्ष अरुण अग्रवाल, विजय मंढरिया, अरूण ठवकर, मोहम्मद जावेद, दिपांकर दास, पी श्रीनिवास, सी अनिल, नेमीचंद शर्मा आदि उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: न्यू प्लेट मिल का नया कमाल, प्रोडक्शन का आंकड़ा पार