Suchnaji

Dengue: Bhilai में 50 से ज्यादा लोगों की जान पूर्व में ले चुका है डेंगू, Township में घर-घर सर्वे शुरू

Dengue: Bhilai में 50 से ज्यादा लोगों की जान पूर्व में ले चुका है डेंगू, Township में घर-घर सर्वे शुरू
  • छत्तीसगढ़ शासन के मलेरिया विभाग, दुर्ग से भुगतान के आधार पर प्राप्त 48 ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से 13 जून से वृहद सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र की इस्पात नगरी में मच्छर जनित रोग जैसे मलेरिया, डेंगू आदि की रोकथाम के लिए अभियान शुरू हो गया है। 13 जून से सघन अभियान प्रारंभ कर दिया गया है। इस अभियान के तहत इस्पात नगरी के आवासों का सर्वे, निरीक्षण और दवाओं का वितरण, छिड़काव और विशेष रूप से फॉगिंग का अभियान शुरू किया गया है।

AD DESCRIPTION

संयंत्र के नगर सेवा विभाग के पीएचडी अनुभाग द्वारा 7 टीमों द्वारा सेक्टर-4 में 845 घरों का निरीक्षण किया गया। जिसमें कूलर और विभिन्न रखे हुए बर्तन, ड्रम, टंकियां आदि का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में 43 स्थानों पर लार्वा पाया गया है। इस सर्वे के साथ जल एकत्र होने वाले स्थानों की सफाई, दवाओं का छिड़काव और टेमीफॉस दवा का वितरण भी किया जा रहा है।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

भिलाई टाउनशिप में मच्छरजनित रोग की संभावना को ध्यान में रखते हुए संयंत्र ने यह अभियान प्रारंभ किया है। इस अभियान के तहत आने वाले दिनों में सर्वे करने वाली 7 टीमों की संख्या को क्रमश: बढ़ाया जाएगा और अभियान को और मजबूती प्रदान की जाएगी।

छत्तीसगढ़ शासन के मलेरिया विभाग, दुर्ग से भुगतान के आधार पर प्राप्त 48 ब्रीडिंग चेकर्स के माध्यम से 13 जून से वृहद सर्वेक्षण एवं जागरूकता अभियान आरंभ किया गया है। इस अभियान के तहत ब्रीडिंग चेकर्स द्वारा टाउनशिप के प्रत्येक आवास सहित सभी दुकानों एवं भवनों में जाकर ऐसे स्थल जहां मच्छर पनप सकते है, जैसे पशुओं एवं पक्षियों के लिए रखे पानी के पात्र, कूलर, पुराने टायर, नारियल के खोल, पुराने बर्तन, पानी की टंकिया तथा अन्य जल-पान व जल जमाव के अन्य स्थानों का निरीक्षण कर मच्छरों के लार्वा विनिष्टीकरण के साथ ही निरोधक उपायों हेतु लोगों को जागरूक करने जानकारीयुक्त पाम्पलेट एवं निःशुल्क लार्वानाशी (टेमीफोस) का वितरण किया जा रहा है।

इसके साथ ही मच्छरों के संख्या पर नियंत्रण हेतु नियमित रूप से ऐसे स्थान जहां पानी एकत्र होता है, को नाली बनाकर खाली करने के साथ ही रुके पानी पर आयलिंग का कार्य आरंभ किया गया है। ताकि मच्छर को प्रारंभिक अवस्था में ही समाप्त कर मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण रखा जा सके।

उल्लेखनीय है कि मच्छरों की संख्या पर नियंत्रण हमेशा जन सहयोग से ही सफल एवं कारगर होता है। घर के अंदर पैदा हो रहे मच्छर पर बाहर का कोई व्यक्ति कितना भी प्रयत्न कर ले, प्रयास तब तक अधूरा है जब तक वहां के रहवासियों का पूर्ण सहयोग ना मिले। इसके साथ ही वेहिकल माउंटेड थर्मल फॉगिंग मशीन द्वारा पूरे टाउनशिप में फागिंग ऑपरेशन आरंभ किया गया है।

06 जून 2023 से आरंभ किया गया यह फॉगिंग ऑपरेशन सम्पूर्ण टाउनशिप को पूरा किये जाने तक जारी रहेगा। इसके अलावा कार्यक्रम के अनुसार बैकलेन एवं घरों में कीटनाशकों का छिड़काव नियमित रूप से किया जा रहा है।

जनस्वास्थ विभाग, भिलाई की प्रबुद्ध जनता से यह अपील करता है कि, मच्छर नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत स्तर पर किये जा सकने वाले उपाय जैसे कूलर एवं पानी की टंकियों को प्रति सप्ताह एक बार पूरी तरह खाली करना, खाली पड़े बर्तनों, पुराने टायरों में पानी का जमाव ना होने देना, रुके हुए पानी जिसे खाली करना संभव ना हो उस पर किसी भी प्रकार के तेल की कुछ बुँदे डालने एवं मच्छरदानी का नियमित उपयोग कर डेंगु एवं मच्छरों से होने वाले बीमारियों के रोकथाम में सहयोग करेंगे।