वारंट के बावजूद 2 घंटे तक बाहर खड़ी रही CBI, गेट पर थीं विधायक देवेंद्र की मां, पुलिस अफसरों के यहां सन्नाटा

Despite the warrant, the CBI stood outside for 2 hours, MLA Devendra's mother was at the gate, there was silence at the houses of IPS officers
कथित पत्रकार ने ड्यूटी पर तैनात जवान से बत्तमीजी कर दी। इसकी जानकारी सीबीआई को जवान द्वारा दी गई है।
  • सेक्टर 9 स्थित आइपीएस अभिषेक पल्लव और डॉक्टर आनंद छाबड़ा के घर पर सीबीआई की टीम छानबीन करती रही।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। महादेव सट्टा मामले में ईडी के बाद सीबीआई सक्रिय हो गई है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र यादव समेत पुलिस अधिकारियों के घर पर छापेमारी जारी है। सभी घर पर सुबह करीब 7 बजे सीबीआई की टीम पहुंची और घर के अंदर तक आसानी से चली गई। लेकिन विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर 5 स्थित आवास पर दो घंटे इंतजार करना पड़ा। सर्च वारंट के बावजूद विधायक के घर में सीबीआई की टीम को प्रवेश करने में समय लगा। गेट पर विधायक की मां मोर्चा संभालें बैठी रहीं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

विधायक देवेंद्र यादव की मां रोज की तरह सुबह दर्शन के लिए सेक्टर 5 स्थित मंदिर गई थीं। लौटने के बाद घर के दरवाजे पर ही बैठ गईं, तब तक सीबीआई की टीम पहुंची। अधिकारियों ने बताया हम लोग सीबीआई से हैं। हमारे पास वारंट है। घर की तलाशी लेनी है। इतना सुनते ही विधायक की मां ने कहा-घर में देवेंद्र यादव नहीं है। उनकी पत्नी हैं। यह सुनते ही सीबीआई की टीम गेट पर ही थम गई।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

सीबीआई टीम के साथ महिला सदस्य नहीं थी। इसलिए महिला पुलिस बुलाया गया। तब तक समय लगा। इस बीच पत्नी को बाहर आने के लिए कहा गया। तब तक विधायक को खबर दी गई। समर्थक भी घर पर पहुंचना शुरू हो गए। महापौर नीरज पाल, विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह परगनिहा, पार्षद एकांश बंछोर आदि भी पहुंच गए।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

विधायक देवेंद्र यादव (MLA Devendra Yadav) ने अपने समर्थकों को निर्देशित किया कि किसी तरह कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया जाए। सीबीआई को अपना काम करने दें। इसके बाद विधायक समर्थक शांत होकर तमाशा देखते रहे। सुबह 9.30 बजे विधायक देवेंद्र यादव की पत्नी ने गेट खोला। पुलिस की मौजूदगी में टीम अंदर गई।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

इधर-सेक्टर 9 स्थित आइपीएस अभिषेक पल्लव और डॉक्टर आनंद छाबड़ा के घर पर सीबीआई की टीम छानबीन करती रही। खास बात यह है कि दोनों अधिकारियों के घर के अंदर सीबीआई की गाड़ियां घुसी। बाहर किसी को एहसास तक नहीं हो सका कि किसी तरह की कोई छापेमारी की गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान

आनंद छाबड़ा के घर पर एक कथित पत्रकार ने ड्यूटी पर तैनात जवान से बत्तमीजी कर दी। इसकी जानकारी सीबीआई को जवान द्वारा दी गई है। अगर, मामले को सीबीआई ने गंभीरता से ले लिया तो एक्शन होना तय है।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त