SAIL बोनस-एरियर पर पूरे दिन का धरना, बगैर अनुमति और विवाद पर NJCS नेताओं पर होगा एक्शन

सूचनाजी न्यूज़, भिलाई। Steel Authority of India Limited के कर्मचारी बोनस और बकाया एरियर के लिए सोमवार को पूरे दिन धरना देंगे। बीएसपी प्रबंधन ने घेराबंदी शुरू कर दिया है। धरने की अनुमति न मिलने और रास्ता जाम करने पर कार्यवाई करने का दम भरा जा रहा है।

बीएसपी प्रबन्धन का कहना है कि संयुक्त यूनियंस द्वारा दिनांक 14.10.24 को पूरे दिन मुर्गा चौक पर प्रस्तावित धरना प्रदर्शन हेतु BSP प्रबंधन या जिला प्रशासन को अनुमति के लिए कोई लिखित आवेदन प्राप्त नही हुआ है । संभावना है कि व्हाट्सएप्प पर यह सूचना प्रशासन को भेजी गई थी जिस पर अब तक कोई अनुमति यूनियनों को नही दी गयी है।

अतः सड़क यातायात में किसी भी तरह की बाधा को नियमों के उल्लंघन और अनुशासनहीनता के रूप में लिया जा सकता है
सभी HR अधिकारी अपने विभागीय व्हाट्सएप्प ग्रुप या अन्य संचार माध्यम से साथी कार्मिकों को यह सूचित करते रहें कि यातायात में किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग जैसे फारेस्ट एवेन्यू और वैकल्पिक द्वार जैसे बोरिया गेट का प्रयोग करें।

दूसरी ओर संयुक्त यूनियन ने कहा कि जब भी बोरिया गेट अथवा मेन गेट पर किसी भी यूनियन का कोई धरना प्रदर्शन होता है तो प्रबंधन अक्सर कार्मिक विभाग एवं अन्य माध्यमों से कर्मियों के बीच संदेश भिजवाता है कि “अमुक चौक पर धरना प्रदर्शन हो रहा है यदि उस चौक से जाओगे तो जाम में फंस सकते हो इसीलिए रास्ता बदल के चले जाओ” और कर्मियों का एक हिस्सा कहीं ना कहीं प्रबंधन के झांसे में आ जाते हैं एवं अपना रास्ता बदल देते हैं।

किंतु कर्मियों को प्रबंधन की बात सुनकर अपना रास्ता नहीं बदलना चाहिए क्योंकि प्रबंधन आंदोलन को कमजोर करने के लिए इस तरह की चालबाजी करता है।

इसीलिए संयुक्त यूनियन सभी कर्मियों से अपील करता है कि 14 अक्टूबर को सुबह 8:00 से शाम 6:15 तक मुर्गा चौक में हो रहे एक दिवसीय धरना में अपनी ड्यूटी से छुट्टी लेकर अथवा ड्यूटी के बाद उपस्थिति दर्ज कर आंदोलन को मजबूत करें।

ताज़ा ख़बरें

खबरें और भी हैं...

अतिरिक्त ख़बरें