DIC Trophy Tennis Ball Cricket Tournament: बीएसपी के अधिकारी 16 अप्रैल तक जड़ेंगे चौके-छक्के, ईडी तक उतरे मैदान में

DIC Trophy Tennis Ball Cricket Tournament BSP officials will hit fours and sixes on April 16, ED caught the bat
  • उद्घाटन मैच के रूप में डीआईसी इलेवन और ओए इलेवन के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। डायरेक्टर इंचार्ज ट्रॉफी-2023 क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं विभाग और संयंत्र के ऑफिसर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में सेक्टर-1 स्थित क्रिकेट ग्राउंड में उद्घाटन हुआ।

AD DESCRIPTION AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   इंडोर स्टेडियम गिरने पर अब सियासत शुरू, सांसद विजय बघेल ने बीएसपी, कलेक्टर, एसपी और आयुक्त को घेरा

AD DESCRIPTION

उद्घाटन मैच के रूप में डीआईसी इलेवन और ओए इलेवन के बीच एक प्रदर्शन मैच भी खेला गया। परम्परागत रूप से खिलाड़ियों से परिचय के बाद प्रदर्शन मैच खेला गया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न एल्युमनी की कुल 17 टीमें भाग ले रही है और यह टूर्नामेंट 16 अप्रैल 2023 तक प्रतिदिन खेला जाएगा। संयंत्र में कार्यरत विभिन्न विश्वविद्यालयों के खिलाड़ियों से सुसज्जित टीमें लीग आधार पर मैच खेलेंगी। इस टूर्नामेंट का समापन एवं फाइनल मैच 16 अप्रैल को खेला जाएगा। प्रतिदिन खेले जाने वाले मैच संध्या 6.00 बजे से रात्रि 10.00 बजे तक खेले जाएंगे।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें:   एटक सम्मेलन: SAIL और Coal India के कर्मचारियों को बोकारो में ललकारा, आंदोलन के लिए पुकारा

AD DESCRIPTION

इस अवसर पर मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि 1997 में प्रारंभ हुई इस प्रतियोगिता को हम आगे भी जारी रखेंगे। यह प्रतियोगिता स्पर्धा के बदले आपसी सौहार्द और भाईचारा बढ़ाने का एक माध्यम है। हम सभी इसमें भाग लेकर खेल के माध्यम से आपसी सौहार्द को बढ़ाते है। यह एक अच्छी परम्परा है। उन्होंने कहा कि आप सभी इस टूर्नामेंट का खेल की भावना से खेलें। हार या जीत महत्वपूर्ण नहीं है। उन्होंने खेल के दौरान सावधानी रखने का भी अनुरोध किया।

ये खबर भी पढ़ें:   BSP की जमीन पर बन रहे इंडोर स्टेडियम की दीवार तेज हवा के झोंके से ढही, गुणवत्ता पर सवाल

1971 से जारी है टूर्नामेंट

प्रारंभ में ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमेन एनके बंछोर ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए आयोजन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1997 में प्रारंभ हुआ यह टूर्नामेंट कोरोना के 2 वर्ष को छोड़कर निरन्तर आयोजित किया जा रहा है। इस स्पर्धा में एक अलग ही उत्साह होता है। मैं उम्मीद करता हूं कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से भिलाई परिवार में एक आपसी सौहार्द और आत्मीयता की भावना बढ़े।

मस्ती से भरा रहा फ्रेंडली मैच

उद्घाटन मैच के रूप में डीआईसी इलेवन और ओए इलेवन के बीच खेला गया प्रदर्शन मैच बराबरी पर रहा। टॉस जीतकर डीआईसी इलेवन टीम ने पहले बल्लेबाजी की। प्रदर्शन मैच की शानदार एवं रोचक कमेन्ट्री मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) आरके बिसारे ने की और पूरे माहौल को मनोरंजक बनाए रखा। इस मैच के अंत में विगत वर्ष की प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों एवं टूर्नामेंट के अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें:   SAIL E0 Exam: रीजनिंग ने उलझाया, कम्प्यूटर फ्रेंडली न होने से समय गंवाया, अच्छा प्रश्न आया, अब इंटरव्यू का साया

उद्घाटन समारोह में ये रहे मौजूद

इस समारोह के मुख्य अतिथि संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), एमएम गद्रे, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा), डाक्टर एके पंडा, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (खदान एवं रावघाट) समीर स्वरूप, मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (लौह) तापस दासगुप्ता सहित मुख्य महाप्रबंधक तथा ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं सेफी के चेयरमेन एनके बंछोर, महासचिव परविंदर सिंह सहित संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी और ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन ओए के महासचिव परविंदर सिंह ने करते हुए सभी संबंधित विभागों और विभागाध्यक्षों के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रारंभ में मुख्य अतिथि निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता और अन्य अतिथियों का स्वागत आफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों तथा उपमहाप्रबंधक एसआर झाखड़ और कोषाध्यक्ष अंकुर मिश्र ने पौधे भेंटकर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!