- निदेशक प्रभारी ने किया नगर प्रशासन विभाग का औचक निरीक्षण।
- डीआइसी को अपने बीच पाकर कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए। अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने अपना-अपना दुखड़ा भी सुनाया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट-बीएसएल (Bokaro Steel Plant BSL) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी (Director in charge BK Tiwari) ने नगर प्रशासन विभाग में बुधवार को छापा मारा। औचक निरीक्षण (Surprise Inspection) करने पहुंचे डीआइसी (DIC) को देख हड़कंप मच गया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (एचआर एवं अतिरिक्त प्रभार संकार्य) राजन प्रसाद भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट सामूहिक दुर्घटना बीमा का नवीकरण, 2390 रुपए प्रीमियम
निदेशक प्रभारी ने नगर प्रशासन के विभिन्न अनुभागों के औचक निरीक्षण के क्रम में संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से उनके विभागीय काम-काज के विषय में जानकारी ली। अपने काम के सिलसिले में नगर प्रशासन विभाग आये लोगों से भी निदेशक प्रभारी ने बात कर फीडबैक लिया तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार सहित अन्य उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीआइसी को अपने बीच पाकर कर्मचारी काफी उत्साहित नजर आए। अलग-अलग समस्याओं को लेकर पहुंचे कर्मचारियों ने अपना-अपना दुखड़ा भी सुनाया। लगातार शिकायतों के बाद समाधान न होने पर नाराजगी भी जाहिर की। वहीं, डीआइसी बीके तिवारी के इस प्रयास को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कर्मचारियों के बीच अच्छी पैठ बनाने की दिशा में डीआइसी का यह कदम वाकई काबिले तारीफ है।