दुर्गापुर स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज सुरजीत मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर दी ये सौगात

Director-in-charge of Durgapur Steel Plant Surjeet Mishra gave this gift on Independence Day

प्रभारी निदेशक ने डीएसपी कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। दुर्गापुर इस्पात संयंत्र ने 15 अगस्त, 2025 को स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को कृतज्ञतापूर्वक याद करते हुए 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। प्रभारी निदेशक (बर्नपुर एवं दुर्गापुर इस्पात संयंत्र) सुरजीत मिश्रा ने वरिष्ठ अधिकारियों और डीएसपी तथा सीआईएसएफ कर्मियों की उपस्थिति में इस्पात भवन में राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

उन्होंने सीआईएसएफ की टुकड़ियों का भी निरीक्षण किया। समूह को संबोधित करते हुए, प्रभारी निदेशक ने स्वतंत्रता सेनानियों के अदम्य साहस और वीरता को याद किया, जिनके बलिदान ने विदेशी दासता से मुक्ति पाने में मदद की।

उन्होंने उत्पादन के मोर्चे पर डीएसपी कर्मियों के प्रभावशाली प्रदर्शन की सराहना की और कर्मचारियों को सबसे बड़ी ताकत बताया, जिनमें अपार क्षमता, ज्ञान, अनुभव, योग्यता और कठिन चुनौतियों का सामना करने की क्षमता है ताकि वे और मजबूत होकर उभर सकें और हमारी कंपनी को नई ऊंचाइयों पर ले जा सकें।

इसके बाद, प्रभारी निदेशक ने डीएसपी कर्मचारियों और सीआईएसएफ कर्मियों को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए। इस्पात भवन में कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के गायन के साथ हुआ, जिसके बाद प्रभारी निदेशक ने वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों, ट्रेड यूनियन सदस्यों और अन्य लोगों के साथ संयंत्र के अंदर बनाए गए श्रमिक स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की, जो डीएसपी के आधुनिकीकरण के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों की स्मृति में है।

></a>
<a href=></a>
<a href=></a>


</div>

<div class=