Suchnaji

राउरकेला के साथ Bokaro Steel Plant का अतिरिक्त कामकाज संभालेंगे डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक

राउरकेला के साथ Bokaro Steel Plant का अतिरिक्त कामकाज संभालेंगे डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक
  • आरएसपी के डीआइसी बनने से पहले वह बोकारो स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स रह चुके हैं। लगतार दो साल तक सफलापूर्वक सेवा देने का अनुभव है। इसे देखते हुए उन्हें ही चार्ज दिया गया है।

अज़मत अली, भिलाई। बोकारो स्टील प्लांट से विदा होने से पहले ही अमरेंदु प्रकाश ने कार्यवाहक डीआइसी का चार्ज ईडी वर्क्स बीके तिवारी को दे गए थे। 24 घंटा भी नहीं गुजरा था कि कार्यवाहक डायरेक्टर इंचार्ज का दायित्व राउरकेला स्टील प्लांट के डीआइसी अतनु भौमिक को सौंपने का आदेश जारी किया जा रहा है। सेल कारपोरेट आफिस के सूत्रों के मुताबिक अतनु भौमिक को चार्ज देने का आदेश जारी हो रहा है। सेल कारपोरेट आफिस में कामकाज संभालते ही चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने नया ऑर्डर निकाल दिया है। आरसपी प्रबंधन ने इसकी पुष्टि कर दी है।

AD DESCRIPTION

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Corporate Office में अमरेंदु प्रकाश की भेंट-मुलाकात, कर्मचारियों ने गिनानी शुरू की अपनी मांग

बीएसएल का अतिरिक्त कामकाज सेल के किसी यूनिट के डायरेक्टर इंचार्ज को ही सौंपा जाना था। इस खबर को सबसे पहले सूचनाजी.कॉम ने प्रसारित किया था।

राउरकेला स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक को लेकर पहले ही दावा किया जा रहा कि कि वही अतिरिक्त कामकाज संभालेंगे। आरएसपी के डीआइसी बनने से पहले वह बोकारो स्टील प्लांट के ईडी वर्क्स रह चुके हैं। लगतार दो साल तक सफलापूर्वक सेवा देने का अनुभव है। इसे देखते हुए उन्हें ही चार्ज दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant के वर्क्स एरिया के बाद अब Bhilai Township में GM IR का छापा, नहीं मिलती वेतन पर्ची, मजदूरों से खुला एक और राज

इधर, बोकारो के नए डायरेक्टर इंचार्ज के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बीएसएल के ईडी वर्क्स बीके तिवारी को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। इनके अलावा सेल इकाइयों के अन्य ईडी भी इंटरव्यू में शामिल होंगे। भिलाई स्टील प्लांट, राउरकेला स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर के ईडी भी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension पर बड़ी खबर, EPFO ने जारी किया पेंशन फॉर्मूला

दूसरी ओर स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल की कुर्सी पर अमरेंदु प्रकाश बैठ चुके हैं। नवागत चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश शुक्रवार सुबह से ही भेंट-मुलाकात करते रहे। सेल मुख्यालय में सबसे पहले सभी डायरेक्टर के साथ बैठक की। डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह, डायरेक्टर फाइनेंस एके तुल्सयानी, डायरेक्टर टेक्नीकल एके सिंह, डायरेक्टर कामर्शियल वीएस चुक्रवर्ती के साथ पहली बैठक हुई।

सेल के प्रोडक्शन, प्रोजेक्ट, लंबित मुद्दों आदि पर बातचीत हुई। काफी देर तक मंथन और सेल के हालात पर चर्चा करने के बाद सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश मुख्यालय में अपने मातहतों से मिलने के लिए खुद पहुंचे। रास्ते में जो मिलता गया, हाथ मिलाते रहे। चेहरे पर मुस्कान और मिलनसार स्वभाव से हर किसी को अपना बनाते रहे।