SAIL BSL के डायरेक्टर इंचार्ज ने कहा-सभी कर्मी करें मतदान, न हों परेशान, प्लांट से मिलेगा पूरा समय

  • DIC बीके तिवारी का इस्पात कर्मियों से मतदान करने का आह्वान।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने बीएसएल कर्मियों से 25 मई को लोकसभा चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी है और लोकतंत्र के इस महापर्व में बोकारो इस्पात समूह के प्रत्येक सदस्य को बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की ज़रूरत है।

ये खबर भी पढ़ें : जिंदल स्टील प्लांट में लंबी रेल पटरी बनते देख स्कूली बच्चे रोमांचित, देखा पावर प्लांट भी

डीआइसी बीके तिवारी ने बताया कि बीएसएल प्रबंधन (BSL Management) ने सभी कर्मियों को मतदान में शामिल होने के लिए उचित व्यवस्था की है, साथ ही सभी विभागाध्यक्षों को भी इस बाबत निर्देश दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : बोरिया गेट पर बीएसपी कार्मिकों की जान खतरे में, इधर-दोनों टाइम पानी की मांग

उन्होंने यह भी बताया कि बोकारो स्टील (Bokaro Steel) के कार्यालयों में मतदान के दिन अवकाश की घोषणा कर दी गई है। निदेशक प्रभारी ने आश्वस्त किया कि मतदान के दिन प्लांट में किसी भी पाली में ड्यूटी कर रहे कर्मी को मतदान करने में परेशानी नहीं होगी और इसके लिए उन्हें पर्याप्त समय दिया जाएगा।

निदेशक प्रभारी ने कहा कि प्लांट का शीर्ष प्रबंधन भी लगातार इस पर अपनी नज़र बनाये रखेगा ताकि सभी कर्मी मतदान में बिना परेशानी के शामिल हो सके।

ये खबर भी पढ़ें : SAIL BSL NEWS: बोकारो स्टील प्लांट से बड़ी खबर, यहां सफल रहा कैपिटल रिपेयर