नई दिल्ली, कोलकाता और रांची स्थित बीएसएल आउटस्टेशन कार्यालय मतदान की संबंधित अधिसूचित तिथि पर बंद रहेंगे।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। Lok Sabha Election 2024: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों को मतदान में हिस्सा लेने के लिए राहत दी गई है। 25 मई 2024 (शनिवार) को धनबाद संसदीय क्षेत्र में होने वाले आम चुनाव-2024 के लिए वोट डाले जाएंगे। कर्मचारी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए उस दिन बोकारो स्टील सिटी स्थित बोकारो स्टील प्लांट के कार्यालय बंद रहेंगे।
हालाँकि, कार्यालयों के अलावा अन्य कार्यालयों में तैनात कर्मचारी, जो शिफ्ट और जनरल शिफ्ट में काम करेंगे, उनके लिए अलग से व्यवस्था की जा रही है। सामान्य शिफ्ट में काम करने वाले कर्मचारी: डिविजनल हेड/एचओडी अपने नियंत्रण में आने वाले कर्मचारियों को उचित अवधि के लिए उपयुक्त बैचों में छोड़ देंगे ताकि वे इस तरह से अपना वोट डाल सकें कि काम प्रभावित न हो।
इसी तरह ‘ए’, ‘बी’ या ‘सी’ शिफ्ट में काम करने वाले ऐसे कर्मचारियों के लिए कोई कठिनाई नहीं होगी, क्योंकि वे अपने शिफ्ट के काम से पहले या बाद में दिन के समय अपना वोट डाल सकते हैं। नई दिल्ली, कोलकाता और रांची स्थित बीएसएल आउटस्टेशन कार्यालय मतदान की संबंधित अधिसूचित तिथि पर बंद रहेंगे।